छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान, रायपुर(वायरलेस न्यूज)
साहित्य और पत्रकारिता के सेतुबंध पर आचार्य गुलाब कोठारी का व्याख्यान
देश के सुप्रसिद्ध पत्रकार, संपादक और चिंतक आचार्य श्री गुलाब कोठारी 10 फरवरी को मैक कॉलेज समता कॉलोनी
के सभागार में साहित्य और पत्रकारिता के सेतुबंध पर सायं 4 बजे व्याख्यान देंगे। पं. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जयंती समारोह के अवसर पर
पत्रकारिता के पुरोधा कर्पूरचंद्र कुलिश स्मृति व्याख्यान के तहत यह समारोह आयोजित है। छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा
आयोजित है समारोह की अध्यक्षता प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टी.पी. शर्मा करेंगे।
संस्थान के महा सचिव डॉ. सुधीर शर्मा एवं कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा
के प्रथम अध्यक्ष पं. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की जयंती पर यह व्याख्यान हो रहा है। समारोह में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री निर्मल
शुक्ल (बिलासपुर) संस्थान के संरक्षक डॉ. महंत रामसुंदर दास, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा, जस्टिस अनिल शुक्ला,
अध्यक्ष डॉ. सुशील त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आचार्य श्री कोठारी जी की रचनाओं पर डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा
संपादित एक पुस्तिका “चिंतन के महकते पुष्प” का विमोचन भी होगा। भारतीय धर्म, अध्यात्म, चिंतन और विशेषकर गीता-विज्ञान
पर देश के अनेक राज्यों और शहरों में सार्थक व्याख्यान दे रहे हैं। वे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी
करते आ रहे हैं। दैनिक पत्रिका समूह के प्रधान संपादक आचार्य कोठारी की चर्चित पुस्तक “मैं ही राधा, मैं ही कृष्णा” को प्रतिष्ठित मूर्ति
देवी पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। वैदिक अध्ययन के विशेषज्ञ आचार्य कोठारी भारतीय राजनीति, समाज, अर्थशास्त्र तथा अन्य
सामयिक विषयों पर चिंतन और लेखन करते आ रहे हैं। मानस, समाचार पत्र प्रबंधन, संप्रेषण की समग्रता, अंतस, संवाद उपनिषद,
अग्नि सूक्त, मेरा राजस्थान, पथराती सौम्या, गीता विज्ञान उपनिषद् आदि उनकी चर्चित पुस्तकें हैं। जिज्ञासु चिंतकों, प्राध्यापकों,
विद्यार्थियों और साहित्यकारों से उपस्थिति का आग्रह किया है।