पाली महोत्सव प्रारंभ होने के पुर्व हो पोंडी सड़क मरम्मत का कार्य- मिर्जा कय्यूम बेग

पाली (वायरलेस न्यूज) पाली विकास खंड में शासन द्वारा महत्वपूर्ण सड़क मार्ग लगभग 22 किलोमीटर पाली पोंडी सिल्ली रतनपुर की स्विकृति प्रदान की गई थी! जिसको एडीबी विभाग के माध्यम से प्रारंभ तो जरूर किया गया किंतु सालों गुजर जाने के बाद भी उक्त सड़क मार्ग का निर्माण आधा अधूरा छोंड़ दिया गया है! जिसे अविलंब पुर्ण कराने प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के सह सचिव मिर्जा कय्यूम बेग ने प्रशासन को पत्र लिखा है! श्री बेग ने बताया है कि उक्त सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत पोंडी पाली विकास खंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है! जो कि आसपास के लगभग 20-25 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु है! एडीबी विभाग द्वारा उक्त निर्माणाधीन सड़क मार्ग के अनेकों स्थानों को बीच बीच में छोड़ दिया गया है! पोंडी में ही खारुन नदी से टाटीनाला तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण किया जाना था! जहाँ अति व्यस्ततम मुख्य स्थल बस स्टैंड से लेकर ग्राम पंचायत भवन तक लगभग 600 मिटर सड़क को भारी भरकम गड्ढा तथा जर्जर अवस्था में सालों से अधूरा छोड़ दिया गया है! वर्तमान में विकास खंड मुख्यालय पाली में महोत्सव की तैयारी प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है! पाली महोत्सव में शामिल होने पोंडी सहित आसपास के 20-25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित होते हैं!
अति व्यस्ततम सड़क मार्ग होने के कारण हमेशा दुर्घटना तथा जनहानि की आशंका बनी रहती है!
श्री बेग ने सभी परिस्थितियों का हवाला देकर जनहित में पाली महोत्सव प्रारंभ होने के पुर्व सड़क निर्माण पुर्ण कराने की मांग की है!!
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी