पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गये 11 जुआरियों से 14,830 रुपए नगद जब्त…..

*रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के लिए मुखबिर तैनात कर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज जुटमिल पुलिस द्वारा हाइवे पर गांजा परिवहन कर रहे दो युवकों को पकड़ा गया है तथा मुखबिर से मिली जुआ की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से *कबीर चौक गली में* जुआ रेड कार्यवाही किया गया । जूटमिल स्टाफ द्वारा जुआ फड की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जुआ फड पर पुलिस की घेराबंदी में 11 जुआरी जुआ फड़ पर पकड़े गए आरोपी* - आदर्श साही पिता श्रीनिवास साही उम्र 28 साल कबीर चौक जूटमिल ,शिबू राम साहू पिता हेमलाल साहू 45 साल मिट्ठूमुड़ा हीरानगर जूटमिल ,मानस ताम्रकार पिता स्वर्गीय सपन ताम्रकार 44 साल कबीर चौक जूटमिल , प्रमोद सिंह पिता स्वर्गीय रामाशंकर सिंह 40 साल कबीर चौक , अजय यादव पिता शौकी लाल यादव 38 साल बाजीनपाली थाना जूटमिल , बनवारी महंत पिता स्वर्गीय जंगलू महंत 38 साल कबीर चौक जूटमिल , राजेश मांझी पिता स्वर्गीय चंद्रिका माझी 42 साल एफसीआई गोदाम थाना जूटमिल , विजय यादव पिता शौकी लाल यादव 40 साल निवासी बाजीनपाली जूटमिल , करन बरेठ पिता बनवारी बरेठ 26 साल निवासी कबीर चौक ,रवि गोड़ पिता रामू गोड़ 18 साल कबीर चौक , मोनू खान पिता अबरार खान 32 साल फटाहामुडा जूटमिल । पकड़ में आए जिनके फड एवं पास से *नगदी रकम ₹14,830 और 52 पत्ती ताश की जब्ती* की गई है । जुआरियों पर थाना जूटमिल में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । सायबर सेल/थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा जुआरियों को जुआ सट्टा से दूर रहने की कड़ी हिदायत दिया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक धनीराम सिदार, विक्रम सिंह एवं पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे। *

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief