रायपुर (वायरलेस न्यूज) उत्कल ब्राह्मण समाज की बैठक गायत्री नगर रायपुर श्री जगन्नाथ मंदिर के सभागृह में पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पुरंदर मिश्र जी के मुख्य आतिथ्य ,तथा चेतन सत्पथी श्री गुननिधि सतपथी जी, श्री जगन्नाथ पाणीग्राही जी,श्री रत्नाकर कर जी,श्री अमित मिश्रा , डाक्टर एन सी नंदे ,शिशुपाल मिश्र ,श्रीमती आशा पंडा ,डॉक्टर विनायक पाणीग्राही , अरूण पंडा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जगन्नाथ महाप्रभु के पूजन अर्चन ,विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ,,

बैठक के प्रथम सत्र में अतिथियों का मंच से सारगर्भित उद्बोधन एवं विचार एवं प्रस्ताव आए,श्री जगन्नाथ पाणीग्राही ने ब्राह्मणों की एकता को खंडित करने वर्षों से चले आ रहे कुचक्र , षडयंत्र पर प्रकाश डालते हुए उसकी वर्तमान प्रासंगिकता को समझते हुए उससे बचने का और सावधान रहने का आह्वान किया,,

पंडित गुननिधि सतपथी ने कहा कि जो ब्रह्म को जानता है वह ब्राह्मण है,उन्होंने ब्राह्मणों के आचरण और समाज में स्थान पर विस्तृत चर्चा की एवं एका के लिए आचरण को आत्मसात करने की अपील की,,मुख्य अतिथि के आसंदी से पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं समाज के संरक्षक श्री पुरंदर मिश्र ने समाज को आगे बढ़ाने ,प्रादेशिक विप्र भवन,छात्रावास,युवक युवती परिचय सम्मेलन,सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार,सामूहिक विवाह जैसे कई रचनात्मक
सुझाव एवं प्रस्ताव रखे जिसका उपस्थित विप्र जनों जय जगन्नाथ के ध्वनि से समर्थन किया,साथ ही समाज के प्रादेशिक संगठन की संरचना हेतु 5 संभाग से 5 5 कुल 25 लोगों की प्रथमतः प्रभारी बनाने का प्रस्ताव लाया जिसके बाद 19 मार्च को रायगढ़ में इन 25 लोगों के प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी,,साथ ही 1 से 5 अप्रैल के बीच सरायपाली में प्रादेशिक संगठन के शपथ ग्रहण का प्रस्ताव लाया,श्री पुरंदर मिश्र ने कहा कि सभी संभागों में अलग अलग बैठकें समाज की होगी,जिसमे प्रस्तावों पर क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाए जाएंगे और संगठन को मजबूत करने हर संभव प्रयास किया जाएगा,

भोजनावकाश पश्चात ,कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सभा को सत्यदेव शर्मा,पूर्णानंद मिश्र,निवेदिता मिश्र,शांति मिश्र, गुननिधि मिश्रा,प्रफुल्ल मिश्रा,दिनेश मिश्र,चित्रसेन शर्मा,वंदना महापात्र,संतोष होता,गोकुल पंडा,किशोर रथ ,प्रो देवेंद्र षड़ंगी,सहित विभिन्न जिलों से आए विप्र जनों ने संबोधित किया, विभिन्न जिलों से आए विप्र जनों ने संबोधित किया, बैठक में रायपुर,बिलासपुर,रायगढ़,सारंगढ़ बिलाईगड ,पुसौर ,सरिया,महासमुंद,सरायपाली बसना,बस्तर,सहित प्रदेश के विभिन्न जिलो के जिलाध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष सहित सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित थे,,कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री नलिनी कांत त्रिपाठी, सुनील पंडा,श्री अजय देवता, श्री चित्रसेन नंदे,श्रीमती नंदे , प्रफुल्ल मिश्रा एवं स्थानीय रायपुर के विप्रजनों एवं मंदिर के सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान यूरहा,कार्यक्रम का संचालन शोभाप्रकाश दास एवं आभार प्रदर्शन रायपुर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सतपथी ने किया
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप