33/11 केव्ही उपकेन्द्र रिस्दा को किया गया उर्जीकृत
5 हजार उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) 07 मार्च 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में संचारण संधारण संभाग बिलासपुर के अंतर्गत तिस्दा में लगभग 2 करोड की लागत से नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का आज बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री जी.आनंद राव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पी.के.कश्यप की उपस्थिति में उर्जीकृत किया गया। इस संबंध में बिलासपुर संचा./संधा. संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अमर चौधरी ने बताया कि उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से 11 केव्ही फीडर डोडकी, रिस्दा टाउन, एवं हिर्री फीडर के 9 गांवों के लगभग 5 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान, एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से रिस्दा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री राव ने बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री पी.के.कोमेजवार कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश जांगडे़, श्री एन. त्रिपाठी सहायक अभियंता श्री पी.के.चौबे, श्री जितेश दिव्य एवं परियोजना, एसटीएम व मेंटेनेंस टीम की सराहना की है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief