अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने 500 से अधिक महिलाओं को किया सम्मानित

रायगढ़; (वायरलेस न्यूज 7 मार्च 2023) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में क्रमशः ग्राम सूपा और ग्राम सराईटोला में महिला सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार, 6 मार्च को किया गया।

दो दिनों पूर्व आयोजित किये गए इस सम्मान समारोह में रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड तथा गारे पेलमा -III के आस पास के 17 से अधिक ग्रामों की 500 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम “डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी” है। और इसका उद्देश्य लैंगिक मुद्दों को प्रकाश में लाने में प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर देना है। इस प्रकार तकनीकी और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों और महिलाओं द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहाना करना तथा डिजिटल तकनीकों तक उनकी पहुँच को बढ़ाना है।

तमनार विकासखंड के ग्राम सराईटोला में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़, कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि सुश्री ऋषा ठाकुर-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, घरघोडा, सुश्री अक्षा गुप्ता-डिप्टी कलेक्टर, तमनार, सुश्री मोनिका गुप्ता – विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी, तमनार तथा माईन्स हेड श्री बिपिन सिंह द्वारा किया गया। वहीं इस अवसर पर सुश्री अंजू जोशी, सुश्री मोनिका इजारदार, श्रीमती संतोषी डनसेना, सुश्री गीता राठिया, सुश्री लता निषाद भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान खेल जैसे मटकी फोड़, कुर्सी दौड, जलेबी दौड, रस्सी कुद, फुगड़ी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही शिखर मशरूम भंडार समिति को मशरूम उत्पादों के बेहतर संग्रहण , मार्केटिंग और विपणन हेतु एक नग मशरूम ड्रायर मशीन और 03 नग मशरूम पैकेजिंग मशीन का वितरण किया गया। जबकि पुसौर विकासखंड के ग्राम सूपा में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम पंचायतों की महिला सरपंचों जिनमें ग्राम सूपा की श्रीमती चंद्रिका बाई रात्रे, ग्राम बड़े भंडार की श्रीमती मोहरमती सिदार, ग्राम छोटे भंडार की श्रीमती सतरूपा चौहान, ग्राम बरपाली की श्रीमती शशि सिंह ठाकुर, ग्राम टपरदा की श्रीमती कमला सिदार ग्राम रणभाँटा की श्रीमती ममता छत्तर ग्राम चंदली की श्रीमती सुशीला निषाद तथा ग्राम कलमा की श्रीमती उमा बाई नंदे और पुसौर के ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर – बिहान की श्रीमती छाया ईश्वर और स्व सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थिति में संयुक्त रूप में किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भाग लिया और स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों से संबंधी स्टॉल भी लगाये गए जिनमें एकता समूह, कठली द्वारा हर्बल गुलाल, आस्था समूह टपरदा द्वारा ऑर्गेनिक चावल, भारती समूह, बुनगा द्वारा मशरूम उत्पाद, लक्ष्मी समूह चंदली द्वारा पापड़, प्रज्ञा समूह जेवरीडीह द्वारा घर मे निर्मित स्वादिष्ट नमकीन पकवानों और अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा प्रशिक्षित दर्जी समूह के सदस्यों द्वारा बैग, मोबाईल पर्स, ट्रैवल बैग इत्यादि संबंधी स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी और बिक्री किया गया।

इस अवसर में पुसौर के बिहान ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती छाया ईश्वर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज के इस आयोजन में महिलाओं का उत्साह देखने योग्य है। महिलाओ के आजीविका विकास हेतु चलाए जा रहे सब्जी उत्पादन और मशरूम उत्पादन कार्य काफी सराहनीय है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा मे सराहनीय कदम उठाया गया है।”

इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी तथा उन्हें समाज व परिवार में अपनी छवि स्थापित करने में सहयोग मिलेगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मैं सराहना करती हूँ तथा सभी को महिला दिवस की हार्दिक बधाई देती हूँ।” तमनार तहसील के ग्राम सरईटोला में आयोजित कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती जानकी काटजू ने कहा।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिला समूह के सदस्यों को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्व सहायता समूह कि महिलाओ, अदाणी फाउंडेशन के अधिकारीयों , समस्त ग्राम के सरपंचों का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief