रेल्वे सुरक्षा बल रायपुर ने चलाया जागरुकता अभियान लोगो को किया यातायात के प्रति जागरूक

रायपुर। (वायरलेस न्यूज) रेसुब रायपुर लगातार आमजनों और रेल यात्रियों को समय समय पर जगरुकता अभियान चलाकर लोगो मे रेल यातायात के प्रति गंभीरता से लेने की समझाइश दी है रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने मीडिया को बताया कि रेल्वे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री ए.एन. सिन्हा एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर श्री संजय कुमार गुप्ता महोदय के मार्गदर्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रायपुर के अधिकारी/बल सदस्यों द्वारा प्रभारी मनोरंजन कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में एमआरओ, सी आर ओ, एवं गाड़ियों में पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार पोस्ट क्षेत्राधिकार में अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रेल लाइन के किनारे में रहने वाले निवासियों तथा मैदान में खेलने वाले छोटे बच्चे एवं लड़कों को समझाइश देते हुए जागरूक किया जा रहा हैं ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो एवं सुरक्षित यात्रा कर सकें।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief