बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) कांग्रेस नेता बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोक चंद श्रीवास्‌ के बिलासपुर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत, बिलासपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता जो अब बॉलीवुड के अभिनेता हो गए हैं ।

श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास जो आदित्य प्रताप सिंह इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्माणाधीन मूवी नोटिस में आधुनिक युग के श्री राम अरुण गोविल जी माता सीता दीपिका जी के दामाद का किरदार अभिनय करने हेतु मुंबई गए थे, मुंबई से छत्तीसगढ़ बिलासपुर बेलतरा वापसी पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के चाहने वालों, इसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी सेन समाज एवं अन्य सामाजिक धार्मिक संगठनों के लोगों ने हजारों की

तादाद में उपस्थित होकर रायपुर प्रमुखता बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर बाजे गाजे फौज पटाखे सहित बिलासपुर जिले के सभी स्थानों सहित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग अपने ह्रदय सम्राट के स्वागत के लिए जबरदस्त उत्साहित नजर आए, रेलवे स्टेशन बिलासपुर से बाहर निकलने में त्रिलोक श्रीवास को 1 घंटे लग गए, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग स्वागत हेतु उत्साहित थे और एक पंक्ति कतार में रहने के बावजूद भी एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगे हुए थे, इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता एवं बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि यह अवसर उनके लिए नहीं वरन बेलतरा बिलासपुर समचे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है,कि 35 वर्षों पश्चात आधुनिक युग के श्री राम अरुण गोविल जी, एवं माता सीता दीपिका जी, के बड़े पर्दे पर वापसी हुई है, उस बड़े पर्दे पर वे उनके दामाद का किरदार अभिनय कर रहे हैं,यह उनके सहित पूरे बेलतरा और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, उन्होंने इस मूवी में स्थान देने के लिए आदित्य प्रताप सिंह इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के निर्माता निर्देशक सहित सभी टीम का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, आयुष राज, राहुल गोरख, कौशल श्रीवास्तव, मंगल बाजपेई, बंटी खान चरण सिंह राज, कृष्णा श्रीवास, हिदेश कश्यप प्रशांत काछी सोनू कश्यप जगत राम सोनी सरपंच राम प्रसाद चंद्राकर मन्नू सूर्यवंशी सरपंच सूरज कश्यप अभिषेक यादव लक्ष्मी यादव सुनील यादव नवल शर्मा मोहन जायसवाल कासिम अली अजय गुप्ता मुन्ना नवीन चंद्र दुबे मनीष भट्ट मनोज श्रीवास्तव कश्यप पुरुषोत्तम सराफ पप्पू कौशिक मनोज मुंडा राजकुमार श्रीवास गोरेलाल श्रीवास शुभम श्रीवास सुमित श्रीवास मोनू, मणि वर्मा दादू शिकारी सुखदेव तिवारी शशि केवट बाबा श्रीवास संजय श्रीवास सुदीप यादव प्रहलाद साहू कन्हैया साहू नवीन कश्यप अक्ति राम भारद्वाज, वाहिद अली जमील अंसारी श्री व्यास नारायण पांडे अशोक श्रीवास्, सीताराम श्रीवास मनोज श्रीवास हर्ष कश्यप राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास जंक्शन एंथोनी अंबुज अग्निहोत्री आंसू केवट फूलचंद सारथी प्रमोद यादव सुरेश यादव संजय केवट लाल यादव रवि यादव राहुल महानंद रोहन महानंद रवि सा कन्हैया सोनी डोडी महानंद मुकेश बंजारे डीआर बर्मन रामेश्वर केसरी लोकेश श्रीवास आनंद कश्यप विवेक कश्यप सोनू साहू धनंजय कश्यप सुरेश गुप्ता पवन सिंह जोगी यादव गुड्डू कौशिक मुकेश खरे मुकेश अग्रवाल मोहन जायसवाल कासिम अली दीपक यादव शशि खांडे इमरान खान राममिलन राठौर उमेश श्रीवास अनिल श्रीवास महावीर श्रीवास महेंद्र शिकारी रमेश गवाड़ा रामप्रसाद चंद्राकर नवीन श्रीवास्तव सुमित श्रीवास मोनू सोनू राजपूत रविंद्र यादव पार्थ पोरतें,विनोद चौहान दीपक यादव छोटू यादव दीपक श्रीवास अंबुज अग्निहोत्री, असलम खान सुनील यादव सोनू श्रीवास, सुखदेव तिवारी मनोज यादव राजेश यादव अनिल यादव संजय श्रीवास विकास पांडे शुभम श्रीवास्तव नील श्रीवास अजीत कौशिक, लाला साहू छोटे नानक थीवर, विक्की वैष्णव राजकुमार श्रीवास गोरेलाल श्रीवास सुदर्शन श्रीवास् नरेंद्र श्रीवास् दिलहरण श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास प्रकाश श्रीवास, कन्हैया सोनी राजेंद्र भारती, गांधी यादव राजा बाबू श्रीवास बुलेट बघेल, रवि सा राजा अंसारी आनंद पांडे अमित यादव अमित माली रोहित माली नेहरू प्रदान दीपक नादम राजू कश्यप चिंटू यादव संजय यादव रवि बघेल सोनू श्रीवास अमित कश्यप बृजेंद्र साहू पंचराम जीवन बुंदेली साहू रवि श्रीवास सूर्य प्रकाश भोसले राजाराम साहू मुकेश कोसले प्रकाश कमल सेन चंद्रप्रकाश केसरवानी यशोदा यादव कांति पटेल पूजा प्रजापति विजय लता सोनी सहित हजारों लोग उपस्थित थे,