बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) हिंदू नव वर्ष पर लाल खदान बिलासपुर में बिलासपुर शहर के अनेकों समाज के प्रमुख का अमंत्रित कर मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बिल्हा विधान सभा विधायक श्रीं धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एव प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया ।
अयोजन डा.अभिराम शर्मा के द्वारा किया गया था जिसमे बिलासपुर के 3 सौ लोगों ने हिस्सा लिया था। मंच पर अन्य अतिथि के बतोर भाजपा नेता सुरेंद्र गुंबर,श्री भास्कर वर्तक, आर एस एस विभाग प्रमुख श्री प्रदीप देशपांडे , डा शिवम् अरुण पटनायक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 150 लोगों का शाल श्रीफल भेंट कर मान . धरमलाल कौशिक,श्री, भास्कर वर्तक, सुरेंद गुंबर, श्रीं देशपांडे ड्रा अभिराम शर्मा और डा शिवम् अरुण पटनायक के हाथों अतिथियों को सम्मानित किया गया। बिलासपुर से प्रमुख तौर पर तेलगु समाज के श्रीनिवास राव, श्रीं महेंद्र पटनायक , महरा समाज से प्रमोद सागर, उत्कल समाज बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, रेलवे अधिकारी श्री नवीन सिंह, ताइकांडो संघ प्रमुख श्रीं रामपुरी गोस्वामी, एथलेटिक्स संघ से अमरनाथ सिंग, फुटबाल संघ से अजय सिंह, डा अजय यादव, स्विमिंग संघ से हेमंत परिहार,, पटेल संघ, मछुवारा संघ, बंगाली समाज, पुर्व पार्षद श्रीनु राव, श्रीनिवास राव, कामेश चीनीबूटी, भृगु अवस्थी, निर्मल माणिक, डा अभय शर्मा, डा कु बोधि सत्व गर्गी,क्रिस्चन समाज से नाथानियाल संजय, विल्सन अलोक विल्सन अलबर्ट दास, पास्टर सुदेश पाल, निखिल पाल, उत्तम, तर्निश गोतम,, रामनवमी समिति से राम बाबू, ईश्वर राव दत्ता विक्कीश्रीवास , गुरुमूर्ति आटो संघ , जितेंद्र कुर्रे, नरेन्द्र श्रीवास, फ़िल्म स्टार अखिलेश पांडे अभय नारायण राय आदि अनेक लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डा शिवम् अरुण पटनायक ने शानदार ढंग किया गया आभार डा अभिराम शर्मा ने किया।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज