बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) नवनिर्मित द्वार एवं संत शिरोमणि भक्त कंवर राम मूर्ति का लोकार्पण संत श्री लाल दास साईं जी के मुख्य अतिथितव अध्यक्षता रामशरण यादव नगर निगम महापौर प्रथम नागरिक । 13 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 10:30 भक्त कवर रामनगर द्वार सिंधी कॉलोनी वार्ड नंबर 20 में किया जाएगा वरिष्ठ समाजसेवी मोहन मदवानी शेरा ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व बिलासपुर युवा कांग्रेस के नेतृत्व मैं तत्कालीन बिलासपुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वास औतलवार मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस पदाधिकारी आशीष सिंह ठाकुर वार्ड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन दास परवानी आसन दास हिंदुजा नारायण दास मेहरचंदानी नैबंध राम मोहन मदवानी शेरा खियल दास पारवानी द्वारा नगरपालिका के सहयोग से बनाया गया था अचानक 2021 सितंबर माह में रात को एक हाईवा द्वारा आस्था का प्रतीक संत कवर राम द्वार को टकर मार दिया जिससे संत कंवर राम द्वार टूट गया जिससे सिंधी समाज आहत और व्यथित हो गए तत्पश्चात पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष हरीश भागवानी सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी तरुण श्याम दासानी मनीष गुरबानी अनिल बजाज बब्बू मनीष लाहौरानी एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी वार्ड पार्षद विजय यादव मोहन मदवानी राजेश श्यामनानी महेंद्र हिंदूजा विधायक श्री शैलेश पांडे व महापौर रामशरण यादव को शीघ्र गेट का निर्माण कराने का ज्ञापन दिया था तत्पश्चात प्रथम नागरिक बिलासपुर माननीय महापौर रामशरण यादव द्वारा जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला को एस्टीमेट बनाकर संत शिरोमणि कंवर राम द्वार का शीघ्र निर्माण कार्य निराकरण करने को कहा जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला ने तुरंत 20 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर वर्क आर्डर जारी कर भूमि पूजन महापौर रामचरण यादव एवं समाज के नागरिकों द्वारा किया गया था जिसका आज गुरुवार को लोकार्पण किया जा रहा है समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने समाज के सभी लोगों से नगर निगम के लोकार्पण के इस कार्य में समय से पहले पहुंच कर कार्य को सफल बनाने का निवेदन किया है लोकार्पण के इस कार्य में माननीय सांसदअरुण साव विधायक
वशैलेश पांडे रशमी सिंह ठाकुर अटल श्रीवास्तव शेख नसरुद्दीन श्याम लाल चंदानी हरीश भागवानी भरत कश्यप नम्रता भास्कर यादव विजय यादव और संत कंवर राम सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मैहरचंदानी आदि उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31ईंधन अधिभार में कमी आने से इस महीने कम बिजली बिल देंगे उपभोक्ता*
Uncategorized2025.07.31तुलसी का “राम आचरण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है-राम प्रसाद शुक्ल* (*तुलसीदास जयंती पर भव्य आयोजन)*
Uncategorized2025.07.31उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*
Uncategorized2025.07.31गुम पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार* ● *मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद*