सदरे अंजुमन महबूब अंसारी ने सभी को ईद मुबारक़बाद दिया और कहा खुशी के त्यौहार में ईद में रोजेदारों की गईं इबादतें कबूल हों
जशपुर(वायरलेस न्यूज)
मुस्लिम धर्मावलंबियों को पाक रमजान महीना का आज पूरा हुआ, रमजान के खत्म होने के दूसरे दिन ईद मनाई जाती है.
रमजान के शुरू होते ही मुस्लिम धर्मवलम्बी ईद की तैयारी में जुट जाते हैं। बीते कल 1 मई को 29 रोजे पूरे होने पर ईद का चांद नजर आया, चाँद नजर आने के बाद अब 22 शनिवार को 8:30 बजे नमाज अदाकर ईद मनाई जाएगी.
जशपुर जामा मस्जिद के मोहतमिम मौलाना मंसूर आलम फैजी ने बताया कि ईद का चांद 29 कभी 30 रोजे पूरे होने पर भी दिखाई देता है, आज स्पष्ट हो गया हैं कि 29 का चाँद दिखने के बाद ईद अब कल 22 अप्रेल को मनाया जायेगा.इस लिहाज से समाज के लोग अपने अपने हिसाब से तैयारी में लगे हुए हैं, उन्होंने बताया कि कल ईदगाह में नमाज होगी. गर्मी के कारण जमात का समय 8:30 बजे रखा गया हैं.
मुस्लिम समाज अंजुमन इस्लामिया जशपुर के सदर महबूब अंसारी ने बताया कि मुस्लिम समाज ईद की बड़ी जमात के साथ नमाज करबला के पास स्थित ईदगाह मे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी और ईद का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गर्मी के इस तेज धूप को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज का वक्त सुबह 8:30 बजे तय किया गया है और धूप से बचने के लिए ईदगाह में तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. ईदगाह में टेंट लगाया जा रहा है। वहीं नमाजियों के लिए पानी का भी इंतजाम किया जा गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.08पुलिस अधीक्षक स्तर अधिकारियों की टीम बनाकर अपोलो प्रबंधन के खिलाफ जांच करने की मांग, पूर्व विधायक शैलेश पांडे मिले छत्तीसगढ़ के डीजीपी गौतम से* *स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ला परिवार को न्याय देना होगा- शैलेश पांडेय* *डीजीपी गौतम ने जाँच का आश्वासन दिया*
Uncategorized2025.04.08नवरात्रि उपवास रख कोटा से बिलासपुर तक ,58 की उम्र में 38 कि. मी. नंगे पांव दोड़ लगाया
छत्तीसगढ़2025.04.081992 बैच के आईएएस अफसर सुब्रत साहू के चीफ सेकेट्री बनने की चर्चा जोरों पर, दोनों सरकारों में सफल ट्रैक रिकार्ड
Uncategorized2025.04.07सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह जी की मासिक वरसी मनाई गई