सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

कोटा (वायरलेस न्यूज) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा का परीक्षा परिणाम मुख्य अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अग्रवाल व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा, विशिष्ट अतिथि राम सजीवन गुप्ता उपाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा, वासुदेव रेड्डी कोषाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा, संतोष जायसवाल सह व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंकट अग्रवाल ने विद्यालय की परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया कि आप सभी ने अच्छा परीक्षा परिणाम लाए हैं इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं एवं मैं आशा करता हूं इसी प्रकार और अच्छे से पढ़ाई करें अपना नाम, माता पिता का नाम, विद्यालय का नाम, राज्य का नाम और अपने देश का नाम रोशन करें

कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए आप लोगों के कारण ही विद्यालय का नाम रोशन होता है आप भारत के भविष्य है अच्छे पढ़ लिख कर एक श्रेष्ठ नागरिक बने और पूरी ईमानदारी के साथ राष्ट्र की सेवा करें हमारे विद्यालय में इसीलिए पढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी सिखाया जाता है

विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सभी आचार्यों एवं छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए आगामी वर्ष की योजना की भी जानकारी दी और सभी से आग्रह किया कि हमें अभी से ही छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है

परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा कक्षा अरुण से ओम साहू प्रथम, सृष्टि ताम्रकार द्वितीय ,अनिकेत यादव तृतीय, कक्षा उदय से मान्या गुप्ता प्रथम, दीक्षा साहू द्वितीय, रीत साहू तृतीय ,कक्षा प्रथम से प्रतीक मानिकपुरी प्रथम, टीना सोनी द्वितीय, नरेंद्र यादव तृतीय, कक्षा द्वितीय से राहुल यादव प्रथम, उषा साहू द्वितीय, गौरांग गोस्वामी तृतीय, कक्षा तृतीय से अनन्या साहू प्रथम, प्रतीक साहू द्वितीय, वसफीया खान तृतीय, कक्षा चतुर्थ से पूर्वा खांडे प्रथम, साक्षी खांडे द्वितीय ,मयंक साहू तृतीय, कक्षा पंचम से साक्षी राजपूत प्रथम ,प्रतिभा मरकाम द्वितीय, पलक अंजुम तृतीय, कक्षा षष्ठ से दीक्षा राजपूत प्रथम, देवांशी जायसवाल द्वितीय, रोजा बानो तृतीय, कक्षा सप्तम से श्रद्धा यादव प्रथम, बरखा कलिस द्वितीय, दीक्षा डाहिरे तृतीय, कक्षा अष्टम से तनुश्री खांडे प्रथम, श्रेजल यादव द्वितीय, यामिनी भैना तृतीय, कक्षा नवम से ओम कौशिक प्रथम, तोलेंद साहू द्वितीय, अदिति गुप्ता तृतीय, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान समूह से भारती यादव प्रथम, रागिनी साहू द्वितीय, अंजलि नागेश तृतीय, कॉमर्स समूह से धनलक्ष्मी यादव प्रथम, भूमि साहू द्वितीय, अनीशा श्रीवास तृतीय,

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य राजकुमार साहू ने किया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief