बिलासपुर( वायरलेस न्यूज ) / आज लोरमी में आज मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम हो रहा है उसके पहले ही खुड़िया में गत दिनों भालू की मौत हो गई थी जिसको लेकर भाजपा ने रेंजर को हटाने की मांग की थी आनन फानन में बिलासपुर वन वृत के सीसीएफ राजेश चंदेले ने खुड़िया रेंज कै रेंजर पात्रे को हटा दिया है।
कल ही भाजपा महिला नेत्री शीलू साहू के नेतृत्व में मुंगेली कलेक्टर राहुल देव से मिलकर रेंजर के खिलाफ शिकायत की थी जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। फिलहाल खुड़िया रेंज का प्रभार डिप्टी रेंजर कोलाम को पदभार ग्रहण किया है।