*वाईफाई कैंपस, डिजिटल क्लास रूम, ई-लाइब्रेरी, कैंटीन की मिलेगी सुविधा*
*एक साथ पढ़ सकेंगे 250 बच्चे, बड़े शहरों की तरह बनाए गए हैं स्टडी केबिन भी*
*छात्र कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, किताबें और मैगजीन भी रहेगा उपलब्ध*
*68 साल पहले बनी लाइब्रेरी में आधुनिक सुविधाएं की गई हैं विकसित*
रायगढ़, (वायरलेस न्यूज)30 मई 2023/आज के बदलते दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं का माहौल बदला है। परीक्षा देने वालों की संख्या बढ़ी है। प्रतियोगिता का स्तर कड़ा हो गया है। ऐसे में प्रतिभागियों की सफलता में सटीक रणनीति के साथ सही किताबें और तैयारी के लिए अनुकूल माहौल बड़ी भूमिका निभाता है। बड़े शहरों में इसके लिए बड़ी बड़ी लाइब्रेरी हैं। जहां छात्र दिनभर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं।
ऐसी एक लाइब्रेरी रायगढ़ में भी तैयार हो चुकी है। जिला लाइब्रेरी रायगढ़ को हाईटेक बनाया गया है। छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 01 जून को करेंगे।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की विशेष पहल पर जिला ग्रन्थालय को पूरी तरीके से रिनोवेट कर दिया गया है। यहां छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। किताबें और फर्नीचर भी अपग्रेड किया गया है। इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। जिससे शहर में बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक अनुकूल जगह मिले।
*हाईटेक हुई 68 साल पुरानी लाइब्रेरी, 23 हजार किताबें उपलब्ध*
रायगढ़ का पुस्तकालय 68 वर्ष पुराना है। जिला गजेटियर के मुताबिक सन 1955 में इसकी स्थापना की गई थी। सन् 1964-65 में शासकीय पुस्तकालय, रायगढ़ में लगभग 7,000 पुस्तकें थीं, तथा इसके 281 सदस्य थे। आज लाइब्रेरी में 23 हजार से ज्यादा किताबें पढ़ने के लिए उपलब्ध है। लाइब्रेरी को आधुनिक तकनीकों से अपग्रेड किया गया है। पूरा कैंपस वाईफाई युक्त है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं। लाइब्रेरी में स्टडी मेटेरियल प्रिंट करने की भी सुविधा छात्रों को मिलेगी। इसके अलावा यहां एक डिजिटल क्लासरूम बनाया गया, जिसमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर एक साथ 30 छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। ग्रुप स्टडी के लिए भी कमरे बनाए गए हैं।
*एक साथ पढ़ सकेंगे 250 बच्चे, तैयार किए गए हैं एयरकंडीशंड स्टडी रूम*
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की विशेष पहल से जिला ग्रन्थालय एक नए स्वरूप में सामने हैं। आज के प्रतियोगी माहौल में तैयारी के लिए सभी जरूरी संसाधनों की व्यवस्था यहां की गई है। यहां एक साथ करीब 250 बच्चों के बैठने की सुविधा है। यहां एयरकंडीशंड स्टडी रूम तैयार किए गए हैं।
*बड़े शहरों को तरह बने हैं स्टडी केबिन*
लाइब्रेरी के रेनोवेशन में खास बात यह है कि यहां बड़े शहरों की तर्ज पर स्टडी केबिन बनाए गए हैं। यह छात्रों के लिए व्यक्तिगत स्टडी टेबल की तरह होगा। जिससे छात्र लाइब्रेरी में एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर सकें। ऐसे यहां लगभग 180 केबिन तैयार किए गए हैं। प्रभारी ने बताया कि लाइब्रेरी सुबह 8 से 10 बजे तक छात्रों के लिए खुली रहेगी। इसके अलावा यहां ई लाइब्रेरी की सुविधा भी छात्रों को मिलेगी।
*प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबों और मैगजीन का मिलेगा संग्रह*
लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष फोकस करते हुए उसके लिए जरूरी किताबें और मासिक मैगजीन भी यहां छात्रों को मिलेगी। जिससे वे अपने नोट्स तैयार कर सकते हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके लिए छात्रों की आवश्यकता के अनुरूप स्टडी मटेरियल यहां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यहां छात्रों के लिए एक कैंटीन की व्यवस्था भी होगी।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज