वन्दे भारत ट्रेन में छूट गया लाखो का सामन रेल मदद की सूचना पर रेसुब बिलासपुर ने किया बरामद यात्री के परिजन को बुलाकर सौंपा
बिलासपुर। वायरलेस न्यूज । रेसुब बिलासपुर ने यात्री की सूचना पर डेढ़ लाख से अधिक के सामन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में छूटने की जानकारी देने पर रेसुब ने त्वरित कार्यवाही कर सामान को बरामद करके यात्री के परिजनों को सुपुर्द कर मानवीय सेवा कर रेल सुरक्षा बल बिलासपुर का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
इस मामले कि जानकारी देते हुए रेल सुरक्षा बल बिलासपुर प्रभारी भास्कर सोनी ने बताया कि बुधवार दिनांक 31मई 23 को गाडी संख्या 20826 वन्देभारत एक्स. का रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि एक यात्री हिमांशु राठी मोबाइल नंबर 7588690090 जो कि पिएनआर नं. 8849519748 के तहत नागपुर से बिलासपुर तक यात्रा कर रहे थे जिनका सामान उक्त गाडी के कोच संख्या सी / 05 के बर्थ संख्या 54 में छुट गया है उक्त सुचना पर उपनि, मनीषा कुमारी मीना डयूटी पर तैनात स्टाफ ने गाड़ी को रायपुर स्कॉटिंग पार्टी उपनिरीक्षक आस्था दूबे के साथ मिलकर अटेंड किया जहाँ पर एक लेडिज हैंड बैग एक खाने का थैला एवं एक नीला कलर का ट्राली बैग मिला जिनको रेसुब पोस्ट बिलासपुर लेकर आये जिसके संबंध में रेल मदद करने वाले यात्री को बताया गया । यात्री ने बताया कि उक्त लेडिज बैग में 2100 रूपये कैश एवं मैकअप का सामान है तथा एक खाने का थैला तथा बड़े बैग में 50,000 रूपये कैश एक एप्पल का लैप्टॉप जिसकि किमत 100000 (एक लाख) रूपये एवं कपड़े है उक्त सभी सामान को मिलाकर कुल किमत 1,70,000 रूपये ( एक लाख सत्तर हजार रूपये) बताई । एवं बताया कि कुछ ही समय में उनके रिशतेदार सामान को लेने के लिए रेसुब पोस्ट बिलासपुर आयेंगे उसके कुछ समय बाद ही एक व्यक्ति विजय पासवान पिता स्वर्गीय जोगेश्वर पासवान उम्र 36 निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. मो. 8906241790 रेसुब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुए जिनको यात्री के कहने पर बैग को सही सलामत उपस्थित गवाहो के समक्ष सुपुर्द किया गया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप