*ओपी ने कहा छत्तीशगढ़ के हर मतदान केंद्र में कार्यकर्ता बढ़त दिलाने का संकल्प ले*
*कांग्रेस ने प्रदेश में कम समय में घोटालों का कीर्ति मान स्थापित किया*
*भोली भाली जनता को बरगला कर भूपेश सरकार ने जमकर किया भ्रष्टाचार*
रायगढ़ ( वायरलेस न्यूज):- मेरा बूथ कार्यक्रम के तहत आरंग विधानसभा के ग्राम सकरी बूथ नंबर 95 में प्रधानमंत्री मोदी के उदबोधन को प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना। कार्यकर्ताओ के साथ मोदी जी का लाइव उदबोधन सुनने के बाद भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा विपक्षियों द्वारा चर्चित किए जा रहे गारंटी शब्द को मोदी जी ने जिस तरह से परिभाषित किया है उसे छत्तीसगढ़ वासियों को भी समझने की अधिक जरूरत है। प्रदेश का कार्यकर्ता हर छत्तीस गढ़िया को यह समझाए कि भूपेश सरकार ने झूठे वादों के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है। भूपेश सरकार भ्रष्टाचार एवं लाखों करोड़ रुपए के घोटालों की गारंटी बन गई है। पांच सालो के दौरान कांग्रेस की भूपेश सरकार के झूठे वादे और नापाक इरादे जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। प्रदेश की जनता के जिन उम्मीदों के साथ कांग्रेस को सत्ता सौंपी उसका हश्र जनता ने देख लिया। शराब बंदी की आड़ में शराब घोटाला किया गया,गौ सेवा के नाम पर गौठान घोटाला किया गया, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर बेरोजगारों को छला गया,प्रदेश में आए दिन सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल ने यह प्रमाणित किया है कि जनता हो या सरकारी कर्मचारी किसी को सरकार पर विश्वास नहीं है। भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार से छत्तीशगढ़ को बचाने हर कार्यकर्ता को कमर कसने का आह्वान करते हुए ओपी चौधरी ने कहा मोदी ने लाइव संवाद के जरिए कार्यकर्ताओ के सेवाभाव को जागृत किया है। मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को जनसेवा का मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ पर भाजपा की पहचान सेवाभावी कार्यकर्ता के रूप में होनी चाहिए। राजनीति के साथ साथ उन्होंने छोटे-छोटे काम करने के लिए भी प्रेरित किया। ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को अखबार में छपे सरकारी योजनाओं का लाभ समझाने की सलाह देते हुए कहा कार्यकर्ता अपने आस पास के लोगो को योग की प्रेरणा देकर स्वास्थ्य के प्रति जागृत भी करना चाहिए ।
*समाचार के मध्य बॉक्स में*
*किसानो की मदद के लिए जुट जाए कार्यकर्ता:-ओपी*
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा प्रदेश में मानसून आ गया है और ग्रामीण अंचल के किसान भाई खेती कार्य में जुट गए है। पार्टी के कार्यकर्ता सहकारी समितियों से किसानो को खाद बीज यूरिया की उपलब्धता की जानकारी साझा करने में मदद करे। हमारी समृद्धि सही मायने में तभी है जब प्रदेश का हर किसान संपन्न होगा। स्कूल खुलने वाले है आस पास से किताबे एकत्र कर गरीब छात्रों को देने के साथ साथ उन्हे स्कूलों के प्रवेश कराने में भी मदद करे । राजनीति के साथ साथ आम जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाकर उनका क्रियान्वन कराना जनता के लिए सबसे बड़ी सेवा है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*