कोटा (वायरलेस न्यूज)करगी रोड कोटा नगर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर न्यू महाराणा आईटीआई सेंटर का लोकार्पण किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा दत्ता प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा अध्यक्षता वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर भाजपा अति विशिष्ट अतिथि रंगना दम पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र बाबा गोस्वामी एडवोकेट द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित संस्था प्रमुख मनहरण दास एमडी मानिकपुरी बिलासपुर डायरेक्टर न्यू महाराणा आईटीआई सरकंडा कोटा सेंटर प्रमुख श्रीमती अंबिका मानिकपुरी सेंटर प्राचार्य आकांक्षा दुबे गुरु जन रमेश सिंह मोना मैडम लाल मैडम आदित्य मानिकपुरी लक्ष्मी दास मानिकपुरी श्रीमती कचरी बाई पूर्व पार्षद एवं सहयोगी गण गणमान्य नागरिकआईटीआई के प्रशिक्षण विद्यार्थी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि अध्यक्ष द्वारा न्यू महाराणा आईटीआई सेंटर खोलने का महत्त्व की बहुत-बहुत बधाई दी एवं प्रशिक्षित होकर बच्चे अपना व्यवसाय कर सके साथ ही संस्था प्रमुख द्वारा दसवीं पास बच्चों के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर कम समय में प्रशिक्षण कार्य सीख कर स्वयं का व्यवसाय का हुनर का प्रशिक्षण लेकर अपना अपना व्यवसाय कर सकते हैं सभी को बहुत-बहुत बधाई आभार प्रदर्शन अंबिका मानिकपुरी द्वारा किया गया
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.16*मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Uncategorized2025.02.16भाजपा की एतिहासिक जीत पर अमरजीत सिंह दुआ ने विधायक अमर अग्रवाल तथा नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी को दीं बधाई
बिलासपुर2025.02.15अमर अग्रवाल ने कहा यह जीत जनता के विश्वास और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
Uncategorized2025.02.15चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का पहला और एकमात्र NAAC B++ ग्रेड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज”