बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)13 जुलाई को साउथ बिहार से बाबा धाम के लिए रवाना सिंधु कांवरिया संघ के अध्यक्ष

हरिकिशन गंगवानी बमजी ने बताया कि इस वर्ष सावन माह के 13 जुलाई गुरुवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस रवाना होंगे सुल्तानगंज शुक्रवार पहुंच कर वहां से कावर में पवित्र गंगा जल उठाकर 120 किलोमीटर पैदल बोल बम नारे साथ मासूम गंज असरगंज तारापुर रामपुर इनावरण होते हुए देवघर में बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग में जलअर्पण करेंगे सिंधु कांवरिया संघ के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि यह मेरा व्यक्तिगत 28वां वर्ष है उनके साथ कांवरिया संघ तिल्दा से राकेश भोजवानी राकेश से रायपुर से राजेश सहजवानी जगदलपुर से रवि मोटवानी निक्की मोटवानी वासुदेव मोटवानी प्रिया मोटवानी कटनी से संजय वासवानी संतोष कुमार बिलासपुर से नीलम कोटवानी हीरा ग्वालानी सुभाष बजाज संतोष विश्वकर्मा राकेश राजपूत शिव यादव दुखीराम यादव गौतम चतुर्वेदी सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक सुखदेव प्रसाद करोसिया थानेदार के एस राठिया शहडोल से नवीन बहरानी शिव अग्रवाल सार्थक अग्रवाल रमेश वाधवानी संस्कार अग्रवाल रोहित गोयल अमन बंसल आर्यन अग्रवालआदि सुल्तानगंज से पवित्र जल उठाकर संकल्प लेकर 120 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे छत्तीसगढ़ और अपने परिवार की खुशहाली के लिए ज्योतिर्लिंग से कामना करेंगे लिए उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief