समलाई मंदिर परिसर में सवा महीने तक होगा अखंड ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप

रायगढ़।(वायरलेस न्यूज)हिंदू धर्म में सनातन काल से सावन महीना को अत्यंत ही पवित्र और पुण्य मास माना जाता है क्योंकि यह महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है और यह भी मान्यता है कि जो भी भक्तगण इस पवित्र महीना में प्रतिदिन देवों के देव महादेव की नित्य दिन पूजा – अर्चना, जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि सावन महीना को पवित्र और पुण्य का महीना माना गया है। वहीं ऐसे पवित्र सावन माह की खुशी में इस बार शहर के राजापारा स्थित समलाई मंदिर के प्रांगण में धर्म रक्षा समिति एवं हिंद सेवक, समस्त सनातन समाज रायगढ़ संस्था व कार्यक्रम संयोजक विकास केड़िया, कार्यक्रम सह संयोजक सीबी शर्मा, हरि सराफ की अभिनव पहल से जिले के इतिहास में पहली बार भव्यता के साथ अनवरत 37 दिनों तक ऊँ नमः शिवाय का अखंड जाप का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पूर्व निकली कलश यात्रा
ऊँ नमः शिवाय अखंड मंत्र जाप के एक दिन पूर्व आज 13 जुलाई को शाम पांच बजे भव्य बाजे – गाजे व मधुर भजन गीत के साथ सैकड़ों महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति में समलाई माता मंदिर से कलश यात्रा निकली जो समलाई मंदिर से चांदनी चैक, सोनार पारा, गांजा चैक, पुराना सदर बाजार रोड़, गद्दी चैक, पैलेस रोड, कोष्टापारा होते हुए पुनः समलाई मंदिर के जाप परिसर पहुंची और जाप पूजा स्थल ऊँ नमः शिवाय व बोल बम के पवित्र जयकारे से गूंजित हो गया।
21 अगस्त तक होगा भव्य आयोजन
जिले के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक एवं यादगार आयोजित धार्मिक इस भव्य कार्यक्रम ऊँ नमः शिवाय जाप का शुभारंभ योग्य पंडितों के सानिध्य में 14 जुलाई को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा जो अनवरत 37 दिनों (सवामास) तक चलता रहेगा। वहीं इस कार्यक्रम में खंडवा से छह सुयोग्य पंडित व शहर के स्थानीय सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में यह अखंड जाप का धार्मिक आयोजन होगा।
दस फीट का बन रहा शिवलिंग
धार्मिक इस ऐतिहासिक एवं यादगार आयोजन में पूजा स्थल में दस फीट का 31 हजार रुद्राक्ष से शिवलिंग बनाया जा रहा है जो बेहद खास है। जिसे सुयोग्य पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अभिमंत्रित किया जाएगा। इसके पश्चात समापन अवसर के दिन हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप इस रुद्राक्ष को निःशुल्क दिया जाएगा।
23 को कांवड़ यात्रा
आगामी 23 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं व युवतियां और भगवान शिव के सभी भक्तगण समलाई मंदिर घाट से जलभरकर कांवड़ उठाएंगे व पदयात्रा करते हुए बोल बम के नारे के साथ बाबा सत्यनारायण धाम कोसमनारा पहुंचेंगे जहां अपनी श्रद्धा का जलाभिषेक करेंगे।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
ऐतिहासिक एवं यादगार धार्मिक इस आयोजन को भव्यता देने में धर्म रक्षा समिति, हिंदू सेवक संस्था के अतिरिक्त सभी शहर के सभी समाज के श्रद्धालु भक्तगण बड़ी श्रद्धा से जुटे हैं।