निपानिया दगोरी के मध्य शिवनाथ ब्रिज सायकिल से पैदल पार करने वालो को रेल सुरक्षा बल ने
रोककर दिया समझाइश

भाटापारा वायरलेस न्यूज। रेल सुरक्षा बल भाटापारा पोस्ट प्रभारी ने अपने बल को निपानिया दगोरी के मध्य शिवनाथ ब्रिज के पास समय 17/00 बजे से 18/00 बजे तक साइकिल ले कर जाने वालों एवं पैदल पुल पार करने वालों को MRO/CRO/Stone Pelting के सम्बन्ध में समझाइश दिया गया तथा उन्हें हिदायत दी गई गावों के ग्रामीणों ने भी रेल सुरक्षा बल भाटापारा की इस सराहनीय कदम की विशेष रूप से आभार प्रकट कर ब्रिज से आना जाना नहीं करने की बात को भी माना और गलती न हो इस पर बारीकी से बल सदस्यों की बातो को सुना है। रेल सुरक्षा बल भाटापारा पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मण्डल सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में पोस्ट के बल सद्यो को दिनांक 12 जुलाई 23 को को रेसुब पोस्ट भाटापारा के दवारा निपानिया दगोरी के मध्य शिवनाथ ब्रिज के पास समय 17/00 बजे से 18/00 बजे तक साइकिल ले कर जाने वालों एवं पैदल पुल पार करने वालों को MRO/CRO/Stone Pelting के सम्बन्ध में समझाइश दिया गया तथा उन्हें हिदायत दी गई कि इस तरह की गलती करने पर आप लोगों के विरुद्ध रेल्वे ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief