निपानिया दगोरी के मध्य शिवनाथ ब्रिज सायकिल से पैदल पार करने वालो को रेल सुरक्षा बल ने
रोककर दिया समझाइश
भाटापारा वायरलेस न्यूज। रेल सुरक्षा बल भाटापारा पोस्ट प्रभारी ने अपने बल को निपानिया दगोरी के मध्य शिवनाथ ब्रिज के पास समय 17/00 बजे से 18/00 बजे तक साइकिल ले कर जाने वालों एवं पैदल पुल पार करने वालों को MRO/CRO/Stone Pelting के सम्बन्ध में समझाइश दिया गया तथा उन्हें हिदायत दी गई गावों के ग्रामीणों ने भी रेल सुरक्षा बल भाटापारा की इस सराहनीय कदम की विशेष रूप से आभार प्रकट कर ब्रिज से आना जाना नहीं करने की बात को भी माना और गलती न हो इस पर बारीकी से बल सदस्यों की बातो को सुना है। रेल सुरक्षा बल भाटापारा पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मण्डल सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में पोस्ट के बल सद्यो को दिनांक 12 जुलाई 23 को को रेसुब पोस्ट भाटापारा के दवारा निपानिया दगोरी के मध्य शिवनाथ ब्रिज के पास समय 17/00 बजे से 18/00 बजे तक साइकिल ले कर जाने वालों एवं पैदल पुल पार करने वालों को MRO/CRO/Stone Pelting के सम्बन्ध में समझाइश दिया गया तथा उन्हें हिदायत दी गई कि इस तरह की गलती करने पर आप लोगों के विरुद्ध रेल्वे ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन