बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज 14 जुलाई 2023 )/मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने के लिए सभी विकासखंडों में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा गांवों में शिविर आयोजित की जाएगी और घर-घर सर्वे कर आंखों की जांच की जाएगी। इसमें मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को शहर के अस्पतालों में लाकर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। यह निर्णय आज सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित जिला अंधत्व निवारण समिति के बैठक में लिया गया। सीएमएचओ डॉ. शुक्ला ने सभी नेत्र सहायक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी गांव में जांच की जाए। मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों की जानकारी जुटाने के बाद रेडक्रॉस समिति की सहायता से जिला अस्पताल में उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू कराया जाए। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के आंखों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। जिन बच्चों के आंख की रोशनी कमजोर है उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरण करने भी कहा गया है। बैठक के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव, अंधत्व निवारण के नोडल अधिकारी डॉ शुभा गढ़ेवाल, सहायक नोडल अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह, श्री नौशाद अहमद, सहित जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारी उपस्थित रहे।
पटेल/49/787
–00–
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप