● *मेडिकल कॉलेज रोड पर चक्रधरनगर पुलिस ने किया शराब रेड कार्यवाही*…..
● *अंग्रेजी शराब के साथ रेनॉल्ट क्विड कार जब्ती, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही*……
*रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर सीमावर्ती राज्य एवं जिले से सटे जिलों से वाहनों की आवाजाही पर सतत निगाह रखी जा रही है । थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है । इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से क्विड कार में उड़ीसा से 3 शराब तस्करों द्वारा जिले में शराब लाये जाने की सूचना मिली । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा शराब रेड के लिये टीम तैयार कर चेक पाइंट लगाने के निर्देश दिये । चक्रधरनगर की टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज एमसीएच हॉस्पिटल के पास नाकेबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमें उड़ीसा से शराब ला रहे 3 आरोपी – आलोक कुमार बघेल, अनयजीत भगत और प्रवीण पटेल को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके कब्जे से 10 बीयर बॉटल, 02 बॉटल मैकडावल अंग्रेजी शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त CG13 AM 9007 क्विड कार की जप्ती की गई है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, हेमप्रकाश सोन, आरक्षक डहरू उरांव, चन्द्रकुमार बंजारे , अभय यादव शामिल थे ।
*गिरफ्तार आरोपी*-
1. आलोक कुमार बघेल पिता श्री रमेश प्रसाद बघेल उम्र 36 वर्ष सा0 C/O दिनदयाल पटेल हनुमान मंदिर के पास कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर रायगढ़
2. अनयजीत भगत पिता श्री अनिल कुमार भगत उम्र 31 वर्ष सा0 सुरेशपुर तह0 पत्थलगांव जिला जशपुर हा0मु0 मेडिकल कालेज रायगढ (चौकीदार)
3. प्रवीण पटेल पिता कौशल पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़
*जप्ती*-
(1) 10 बीयर बॉटल (KINGFISHERSTRON PREMIUM STRONG BEER)
(2) 02 बॉटल MCDOWELLS NO-1
(3) एक नग रेनाल्ट कंपनी का KWID कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG13 AM 9007
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप