रेसुब की विशेष टीम ने रायपुर स्टेशन में छापा मारकर हजारों की पांच मोबाइल के साथ एक शातिर चोर पकड़ा

रायपुर वायरलेस न्यूज। रायपुर आरपी एफ के पोस्ट प्रभारी की सक्रियता से रेसुब की टीम ने रेल्वे स्टेशन से हजारों के पांच मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को पकड़ने में शानदार कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने मीडिया को बताया कि मंगलवार 18 जुलाई 23 को मण्डल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता के निर्देशन में पोस्ट प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम प्रभारी साथ में -03 बल सदस्यों व जीआरपी थाना रायपुर के अधिकारी व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को समय 10.50 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड के पास चोरी का मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया, पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता दीपक कुमार देवांगन पिता बोधराम देवांगन उम्र 24 वर्ष, साकिन ग्राम खरमोरा वार्ड नं 31, बजरंगबली चौक के पास, थाना रामपुर जिला कोरबा (छ ग) का रहने वाला बताया, उसके पास 05 नग मोबाइल फोन मिला, जिसे रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर , पूछताछ केंद्र और प्लेट फार्म नं 01से यात्रियों का मोबाइल फोन कुछ दिन पहले चोरी करना स्वीकार किया उसके पास से 05 नग मोबाइल फोन मिला
वन प्लस 7 ब्लू रंग कीमती 37000/ रुपया,विवो Y 20 मॉडल V 2029,ब्लू रंग, कीमती 16000/ रुपया,विवो Y 11 मॉडल 1906 , पिंक रंग कीमती 10,000/,Realme मॉडल C 2 ब्लू रंग, कीमती 7000/ रुपया, सैमसंग गैलक्सी मॉडल M 31नीला रंग का कीमती 15000/ रुपया का ,कुल 05 नग मोबाइल फोन मिला जप्त संपति मोबाइल की कुल कीमत 85000/( पचासी हजार रुपया मात्र) आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर पकड़कर लाया गया जीआरपी थाना रायपुर मे उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी दिनांक 18.07.23 का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief