बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज) रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया बर्मा सिन्हा 3 दिन के बिलासपुर रेल जोन के दौरे पर देर रात पहुंच रही है। रात्रि बिलासपुर में विश्राम पश्चात बुधवार सुबह 8 बजे विशेष चेयरमैन केबिन ( सैलून)से रायगढ़ के लिए रवाना होंगी, जहां वे पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 7.30बजे वापसी कर रात्रि बिलासपुर में विश्राम करेंगी उसके पूर्व सीईओ के सम्मान में जीएम रात्रि डिनर आयोजित किया गया है।
शुक्रवार को सुबह रायपुर जाने से पहले जोन स्तरीय बैठक लेंगी ,दोपहर में रायपुर में रेल मंडल की बैठक में भाग लेंगी तपश्चात 8.55बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।