रतनपुर (वायरलेस न्यूज) परिवर्तन यात्रा अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे करगी रोड कोटा विधानसभा रतनपुर महामाया प्रांगण में आम सभा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की उपस्थित साथ ही विपक्ष के नेता माननीय नारायण चंदेल जी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा का परिवर्तन नजर आ रहा था भूपेश बघेल की भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना है भाजपा को लाना है कोटा विधानसभा में कमल को खिलाना है रतनपुर लारी पर स्टेशन से नाका चौक से करगी कला मंडल में भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में युवा मोर्चा का उत्साह नजर आ रहा था युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया जगह-जगह पटाखा फोड़ कर फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया साथ परिवर्तन नजर आ रहा है कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जनता उपस्थित रहें।