बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने चकरभाटा स्थित श्री सिन्धु अमरधाम आश्रम मे संत श्री लालसांई जी महराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। श्री अग्रवाल इस दौरान लगभग एक घंटा आश्रम में व्यतीत किया।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज चकरभाटा स्थित श्री सिन्धु अमरधाम आश्रम पहुंच श्री लालसांई जी महराज का आशिर्वाद मांगा ,महराज जी ने सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आश्रम में महराज जी के साथ लगभग पोन घंटा बैठ विभिन्न मुद्दों पर संत श्री महराज जी से चर्चा भी की ।

और उन्होंने दरबार में झाड़ू लगाकर सेवा की तत्पश्चात संत श्री से आशिर्वाद मांगा। श्री पुरंदर मिश्रा अपना जनसंपर्क अभियान इसी के साथ प्रारंभ किया है।