गोंदिया । वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया की विशेष टीम ने 15,अक्टूबर 23को जीआरपी गोंदिया में दर्ज अपराध क्रमांक- 154/2023, धारा 379 IPC में संलिप्त मोबाइल चोर को ‘‘ऑपेरशन यात्री सुरक्षा‘‘ के तहत CCTV फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए कुल 5 (पाँच) स्मार्टफोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 13.10.23 को एक यात्री कर्णकुमार आल्हा डहारे, उम्र-22 वर्ष, निवासी-वार्ड नंबर 15, ग्राम घोटी, तहसील-खैरलांजी, जिला-बालाघाट, मध्यप्रदेश लगभग 18:30 बजे गोंदिया से भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन गोंदिया के टिकट काउंटर में टिकट खरीदने के लिए आए थे और इस दौरान एक चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर उनका नीले रंग का ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन चुरा लिया था । इस संबंध में यात्री ने दिनांक 15.10.23 को स्वयं जीआरपी गोंदिया में 14.00 बजे जाकर शिकायत दर्ज कराई थी । जीआरपी गोंदिया द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक-154/2023, धारा 379 IPC के तहत पंजीबद्ध किया गया था । उक्त चोरी की सूचना मिलने के पश्चात आरपीएफ गोंदिया के पोस्ट प्रभारी वी.के.तिवारी द्वारा टिकट काउंटर का CCTV फुटेज निकलवाया गया और उसके आधार पर मोबाइल चोर की तलाश शुरू की गई । इस संबंध में आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी द्वारा GRP गोंदिया के प्रभारी से मिलकर बढ़ती TOPB की घटनाओं को रोकने हेतु चर्चा करते हुए संयुक्त चेकिंग अभियान की योजना बनाई गई व इसी क्रम में दिनांक 18.10.23 को जब आरपीएफ गोंदिया के पोस्ट प्रभारी के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के उप निरीक्षक राहुल पांडेय व प्रधान आरक्षक आर.रायकवार, मंडल टास्क टीम के सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व प्रधान आरक्षक एम.के चौबे तथा GRP गोंदिया के पुलिस नायक ओम प्रकाश सेलोटे व आरक्षक कुणाल संयुक्त रूप से गश्त कर रहे थे तब मुखबिर की सूचना के आधार पर CCTV फुटेज में दिख रहे उक्त मोबाइल चोर को गोंदिया पश्चिमी यार्ड, तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त मोबाइल चोर ने अपना नाम बंटी उर्फ केशव वल्द संजय बोमचेर, उम्र-23 वर्ष, निवासी-इंद्रानगर, पिंडकेपार, चुटिया, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र बताया । आगे उससे गहन पूछताछ की गई और उसके कब्जे से उसके द्वारा चोरी किये गए उक्त स्मार्टफोन सहित कुल 05 (पाँच) अलग अलग कंपनियों के स्मार्टफोन बरामद व जब्त किए गए । उक्त चोर को जीआरपी गोंदिया में लाकर 15.10.23 को दर्ज अपराध क्रमांक 154/2023, धारा-379 IPC में संलग्न करके आगे की जाँच शुरू कर दी गयी है । बरामद किए गए अन्य चार स्मार्टफोन का लॉक खोलकर/तोड़कर उसका IMEI निकाला जाएगा और उसके आधार पर मोबाइल चोरी के लिए GRP गोंदिया सहित अन्य स्थानों में दर्ज अलग अलग मामलों में उक्त चोर को संलग्न किया जाएगा ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


