कोटा (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी कोटा विधानसभा क्रमांक 25 कोटा मंडल का कार्यालय वेंकटलाल अग्रवाल के निवास स्थान पर विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव जी की धर्मपत्नी श्रीमती डॉक्टर हिना जूदेव जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया

कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल पवन गर्ग जी मोहित जयसवाल जी ,श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती किरण अग्रवाल ,महाराज सिंह नायक दुर्गेश साहू रामलाल साहू अमृता प्रदीप कौशिक अजय अग्रवाल मुरारी लाल गुप्ता बाबा गोस्वामी राम कुशल साहू अमरनाथ साहू सुरेश पांडे उत्तम प्रजापति विनोद गुप्ता राधे रमण गुप्ता प्रदीप गुप्ता लखनलाल साहू गिरिराज गोस्वामी नरेंद्र पाल के छोटा पार्षद राहुल यादव श्रीमती सविता नामदेव श्रीमती मीना यादव श्रीमती संगीता यादव श्रीमती सूरज साहू श्रीमती दूज श्रीमती सोना आनंद साहू रूप किशोर अग्रवाल मोटू साहू दुर्गेश साहू हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए ऐसा लग रहा था मतदाता परिवर्तन चाह रहा है कार्यकर्ता में उत्साह देखने के लायक है पटाखा मिठाई के साथ कार्यकर्ताओं ने अतिथि का स्वागत किया नया नारा प्रबल हमारा कमल खिला रहा है भारतीय जनता पार्टी को जीत रहा है जय श्री राम जय जय श्री राम एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम की गूंज जय जू देव एक ही देव जय जू देव परिवर्तन कोटा विधानसभा में आ रहा है कमल खिला रहा है उपरोक्त जानकारी वेंकटलाल अग्रवाल जिला कार्य समिति ने दिया