कोटा (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी कोटा विधानसभा क्रमांक 25 ग्राम पंचायत परसदा पीपर कुटी विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जू देव के प्रचार करने स्व.मूलचंद खंडेलवाल की धर्मपत्नी देवकी खंडेलवाल साथ में सीमा खंडेलवाल , वेंकट लाल अग्रवाल नरेंद्र पाल के साथ पहुंची थी।

भारतीय जनता पार्टी को जिताने मतदाताओं से घर घर संपर्क कर प्रचंड मतों से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को विजयी बनाने की अपील की हैं, उन्होने कहा कि कोटा के मतदाताओं का मन बदल रहा है कमल खिल रहा है कोटा विधानसभा में प्रचार जोरो पर चल रहा है नया नारा प्रबल हमारा कमल खिला रहा है जय श्री राम एक किनारा एक नाम जय श्री राम जानकारी वेंकटलाल अग्रवाल जिला कार्य समिति सदस्य जिला बिलासपुर ने दी