अमेठी सांसद.. स्मृति ईरानी.. महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री की.. कोटा डिकेपी स्कूल मैदान में 14 नवम्बर को होगी सभा.. भाजपा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में करेगी अपील

भाजपा की चुनावी सभा में पहुचेंगे मतदाता और कार्यकर्ता..रहेगी अच्छी भीड़।

कोटा–(वायरलेस न्यूज) भाजपा के कोटा बिधानसभा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में प्रचार एवं चुनावी सभा को संबोधित करने तथा भाजपा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को प्रचंड मतों से जिताने के लिये कोटा बिधानसभा के मतदाताओं से कमल छाप चिन्ह पर बटन दबा कर मतदान करने की अपील करेगी।

कोटा के डिकेपी आत्मानन्द स्कूल के मैदान में केंद्रीय मंत्री-अमेठी सांसद एवम महिला बल बिकास कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी 14 /11/23 को दोपह 1 बजे कोटा आकर सभा को संबोधि करेंगी।

स्मृति ईरानी सांसद अमेठी महिला एवं बाल बिकास कल्याण मंत्री, केंद्रीय मंत्री का करगी रोड कोटा आगमन स्थान डीकेपी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा आत्मानंद स्कूल में होगा समय 1:00 बजे,केंद्रीय योजनाओं की देंगी जानकारी।
उक्त जानकारी जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा बैंकट लाल अग्रवाल ने दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief