बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) रायपुर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी श्री पुरंदर मिश्रा की शानदार जीत दर्ज करने पर बिलासपुर उत्कल समाज के अध्यक्ष अमित मिश्रा सहित समाज के कई पदाधिकारी एव सदस्यों ने बधाई दिया है। उत्कल समाज के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि उत्कल अस्मिता के साथ 36 लाख छत्तीसगढ वासियों के सर्वमान्य श्री पुरंदर मिश्रा की शानदार जीत दर्ज करने पर सभी सर्व ओड़िया समाज अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। और श्री पुरंदर मिश्रा जी से समाज काफ़ी अपेक्षा रखता है।

उनके जीत पर बिलासपुर उत्कल समाज के प्रमुख अशोक पंडा,अमित मिश्रा, सुभाष जेना, प्रफुल्ल मिश्रा, शशिभूषण नंदा, श्रीधर बेहुरा , प्रफुल्ल बेहुरा, अक्षय साव, मनोज मिश्रा, संजय मिश्रा, सुब्रत रथ, रवि मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, मोहित बेहरा, सुनील पंडा,श्री नायक, अभय मिश्रा, नलनीकांत त्रिपाठी, श्रीमती जानकी मिश्रा,श्रीमती तृप्ति पंडा, श्रीमती शर्मिला मिश्रा, श्रीमती रीता त्रिपाठी श्रीमती सुवर्णा रथ सहित उत्कल समाज के अनेक सदस्यों ने शुभकामना एवम् बधाई दी है।