नई दिल्ली (वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क) कॉन्सटीयूशन क्लब नई दिल्ली में आज 3 बजे “आस्था फाउंडेशन” द्वारा “भूमि रत्न” 2020 अंतराष्ट्रीय पुरस्कार 11 प्रमुख ब्यक्तियों को देने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आस्था फाउंडेशन उन प्रमुख ब्यक्तियों जो देश-विदेशों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को “भूमि रत्न अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
2020 के लिए “भूमि रत्न” अंतराष्ट्रीय पुरस्कार आज 11 प्रमुख ब्यक्तियों को दी जा रही है उन 11 प्रमुख व्यक्तियों की सूची में ओडिसा बीजेडी पार्टी के 6 बार के विधायक रहे श्री अमर प्रसाद सतपथी को उनके राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था की अंतराष्ट्रीय ज्यूरी ने चयनित किया है।
विधायक श्री अमर प्रसाद सतपथी वर्तमान में ओडिशा जाजपुर जिला के ‘बड़चना’ विधानसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि है, श्री सतपथी को मिले इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में उल्लास का वातावरण के साथ अपने को वे गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
श्री सतपथी को ओड़िसा से लगातार उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। श्री सतपथी अपने परिवार के साथ श्रीमती डॉ अनिता ,पुत्र अद्वितीय एवं पुत्रवधु श्रीमती शिवानी सतपथी के साथ नई दिल्ली पहुंचे है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को