बिलासपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। – 23 मार्च 2024 रेसुब टास्क टीम -1, बिलासपुर, एवं जीआरपी / बिलासपुर संयुक्त चेकिंग के दौरान PF.No.2,3 में एक व्यक्ति को चोरी के अलग-अलग कंपनियों के 06 नग मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित कीमत 1,00,000/ रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रेल सुरक्षा बल बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 23 मार्च 24 को समय करीबन, 07:30 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर में यात्री सामान की चोरी ( TOPB) के अपराधियों के विरूद्ध चेकिंग व धरपकड़ के दौरान रेसुब टॉस्क टीम -01 बिलासपुर प्रभारी सउनि अमरेन्द्र सिंह ,प्र.आ. आर.पी.द्विवेदी,समलेश यादव, पुरुषोत्तम भारद्वाज, एवं जीआरपी प्रभारी श्री बी एन मिश्रा अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म नम्बर 02-03 में गुप्त निगरानी के दौरान 01व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकडे! उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता- बलराम सहिस उम्र 19 वर्ष,पिता जितेंद्र साहिस निवासी मेहदीपारा थाना चापा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.), होना बताया और पूछताछ करने पर बताया कि वह ट्रेनों में चोरी-छिपकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करता है! अभी भी स्टेशन पर चोरी करने एवं चोरी किये मोबाइल को चलते -फिरते यात्रियों को बेचने आया था, कि पकड़ा गया! उक्त व्यक्ति के पास रखे मोबाइलों को चेक करने पर उसमे 06 नग एंड्रॉइड स्मार्ट मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के पाए! उक्त मोबाइल के सम्बंध में उक्त व्यक्ति से पूछने पर बताया कि वह ट्रेनों से चार्जिंग में लगे मोबाइलों को चोरी करता हु।
तब मौके पर उक्त आरोपी के कब्जे से 06 नग मोबाइलो को जप्त कर मय जप्तशुदा सम्पति के साथ पकड़ कर जीआरपी थाना बिलासपुर लेकर गए ! जहां उक्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना अपराध क्रमांक 003/2024 धारा 41 (1-4) Cr. P.C.,धारा 379 IPC दिनांक 23.03.2024 पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही बाबत आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जप्त किये गए मोबाइलो कि कीमत 1,00,000/- (एक लाख) रुपये है!