*राधेश्याम के साथ लोहरसिंह एवम छिंद में जनसंपर्क किया गुरुपाल भल्ला ने
रायगढ़: (वायरलेस न्यूज) रायगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय युवा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आज रायगढ़ विधानसभा के कोड़ा तराई मंडल के छिंद एवम लोहर सिंह ग्राम पहुंचे आज के जनसंपर्क में उनके साथ प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह एवम भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला भी शामिल रहे और नुक्कड़ सभाओं के जरिए ग्रामीणों को उनके पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया,श्री भल्ला ने ग्रामीणों को अपने उद्वोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाने के लिए हमे फिर से डबल इंजन की सरकार मोदी की डबल इंजन की सरकार चाहिए,छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय का सुशासन एक नया इतिहास बनाने जा रहा है और नए विकास की अग्रसर है हमारा छत्तीसगढ़ राज्य आज के आज जनसंपर्क अभियान उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा,विकास केडिया,जिला मंत्री रत्तू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष डोल नायक मौजूद थे, उसके बाद सभी नेता गुरुपाल भल्ला के निवास पहुंचकर उनके परिजनों एवम भाजपा नेताओं से मुलाकात किए
इस अवसर पर सभी नेताओ ने राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह, एवम लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का स्वागत किया ,आज इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय,श्रीकांत सोमावार, विवेक रंजन सिन्हा,कौशलेश मिश्रा,विकास केडिया,आलोक सिंह,अरुण कातोरे,आशीष ताम्रकार, पवन शर्मा,रथु गुप्ता,रतिंद्र राय,मनीष गांधी,सौरभ चौधरी,दीपक अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे !
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.21सेवा दिवस के रूप में मनाया गया श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन ,भविष्य में भी जनहित के कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता दोहराई
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन