बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)छंदशाला का चतुर्थ स्थापना समारोह अघोर पीठ दलहा में
डॉ सुनीता की यात्रा संस्मरण का हुआ विमोचन छंदशाला बिलासपुर का चतुर्थ स्थापना समारोह अघोर पीठ दलहा में मनाया गया।।जो दो सत्र में आयोजित था । प्रथम सत्र में छंदशाला की संयोजिका डॉ सुनीता मिश्रा के यात्रा संस्मरण "अबूझमाड़ से मणिकर्णिका तक" का विमोचन और द्वितीय सत्र काव्यगोष्ठी का था । प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि अघोर पीठ जन सेवा अभेद आश्रम के प्रमुख परम पूज्य कापालिक धर्म रक्षित राम जी थे । विशिष्ट अतिथि दामोदर मिश्रा और सतीश पांडेय उद्यान व अध्यक्षता का निर्वहन वरिष्ठ साहित्यकार विजय तिवारी ने किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन व अतिथि स्वागत से हुआ। फिर संयोजिका डॉ सुनीता मिश्रा के किताब का विमोचन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी से अघोर पीठ आश्रम प्रमुख कापालिक श्रीराम जी ने आनंदित होते हुए कहा कि ---- आज की पीढ़ी साहित्य को जिस प्रकार आगे बढ़ा रही है वह हमारी धरोहर होगी |आश्रम में रहकर ऋषि मुनि ज्ञान और आध्यात्म में रुचि लेते थे |ज्यादातर धर्म और साहित्य की किताबें आश्रम में ही लिखी गई हैं जो विज्ञान के तर्क संगत है |छंदशाला आज उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है । विशिष्ट अतिथि दामोदर मिश्रा व सतीश पांडेय ने पुस्तक विमोचन के क्षण को आनंददायी बताया । अध्यक्ष ता कर रहे विजय तिवारी ने कहा कि रचनाकार की दृष्टि अलग होती है वह सामान्य चीजों को असामान्य रूप से देखता है।यह संस्मरण बीते कई बरसों के बाद छत्तीसगढ़ के साहित्य परंपरा में लिखी गई है जो साहित्य को समृद्ध करेगा । प्रथम सत्र का संचालन सुषमा पाठक ने और आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश भट्ट ने किया। द्वितीय सत्र काव्य गोष्ठी का रहा जिसकी मुख्य अतिथि रुपल उपाध्याय प्राचार्य अघोर विद्या पीठ , विशिष्ट अतिथि उषा तिवारी, शैलेंद्र गुप्ता और अध्यक्षता बुधराम यादव ने की । काव्य गोष्ठी का आरंभ छंदशाला के सक्रिय सदस्य,कवि अवधेश भारत की कविता चलो रे भाई चलो रे संगी चलें अवधपुर धाम से हुई। अशरफी लाल सोनी ने मनवा भज ले हरि का नाम , कामना पांडेय ने उड़े पुष्प रज हाथ पकड़ जब मनहर लगती काया ,सतीश पांडेय उद्यान ने वृक्ष की ब्यथा यु हीँ सदा मुस्कुराते रहिये,पीढ़ी दर पीढ़ी वृक्ष लगाते रहिये ,रेणु वाजपेई ने सब रंगों का मेल किया इक रंग बना अनमोल,मनीषा भट्ट ने ये डगर है प्रेम की पग बढ़ाये चल ,रानी साहू ने जाने कहां गुम हो गई , अमृतलाल पाठक ने मुस्कुराया और की अवहेलना इस तरह छिपायी वेदना,विजय तिवारी ने अंगड़ाई में खिले धूप मन को भाये , डॉ सुनीता मिश्रा ने जीवन है रंगमंच सुनहरा,हम सब कठपुतली ,पी डी वैष्णव ने है प्रत्याशा गीत लिखूं,विनय पाठक ने गीत, दीनदयाल यादव ने छंदशाला के कतेक सुंदर गांव रे ,एहर भव्य अमरईया कस छांव रे , ओमप्रकाश भट्ट ने हास्य रचना,निज हृदय समर्पण करूँ जिसे इस योग्य लगी पावनि तुम ।सेवक राम ने गजल , प्रवेश भट्ट ने क्षणिका , हूपसिंह क्षत्रिय ने मनुहार मिले या हार मिले,देखें आगे क्या होता है , पूर्णिमा तिवारी ने बरसाने की होली हूं , उषा तिवारी ने राम दिव्य प्रेरणा ऋचाओं में जड़े हुए, सुषमा पाठक ने गीत लिखे अरु प्रीत लिखें हम ,एम डी मानिकपुरी ने ये विधाता के लिखे हंस विधि के विधान में, बुधराम यादव ने श्रुति पथ पर चलते सहज धर्म ध्वजा ले हाथ , नरेंद्र शुक्ला ने गीत , राजेंद्र रूंगटा ने जूता बोलता है शैलेंद्र गुप्ता ने राधा गोपियन संग खड़ी हाथ लिये रंग सखी कविता से कही कान्हा को बुलाइये का पाठ किया।दो घंटे चले इस काव्य रसधार में छंदशाला के सदस्य,उनके परिवार के सदस्य कल्याणी तिवारी पूर्व प्राचार्या, सीमा पांडेय प्राचार्या, बाजपेयी जी , मिश्रा जी ,गीता सोनी ,आशीष तिवारी,नमन तिवारी, सावित्री भांची ,पोड़ी दलहा के नागरिक,रसिक श्रोता व विद्या पीठ के स्टाफ आकंठ डुबे रहे । द्वितीय सत्र का आभार प्रदर्शन कवि दीनदयाल यादव ने और संचालन सुषमा पाठक ने किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज