थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान की बिक्री रकम 36,76,120/- रूपये को किये थे चोरी।
शराब दुकान में कार्य करने वाले 04 आरोपियों ने ही दिया था लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,57,650/- रूपये किया गया है जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
रायपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों ने शराब दुकान में रखी लाखो की रकम को उठा कर ले गए थे शराब दुकान के मैनेजर की रिपोर्ट पर रायपुर पुलिस ने चारो आरोपियों को लाखो की रकम सहित गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल कर ली है
प्रार्थी अमित शर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी कंपनी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से लोगों को नौकरी पर रखती है, कि कंपनी द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से कृष्ण कुमार बंजारे, साहेब लाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे को काम पर रखीं थी। जिसमें रोशन कन्नौजे मुख्य विक्रयकर्ता, कृष्ण कुमार बंजारे एवं साहेब लाल बंजारे विक्रेता के पद पर नियुक्त किये गये थे तथा मनमोहन आडिल शराब दुकान में गार्ड के रूप में काम करता था। दिनांक 28.05.2024 को शराब दुकान में एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने के कारण उपरोक्त चारों व्यक्ति पैसा चोरी करने की नियत से मुख्य विक्रेता के साथ सांठ-गांठ कर मुख्य विक्रेता व अन्य लोगों के साथ व्यक्ति के विरूध्द रिपोर्ट करने थाना खमतराई आये तथा साहेब लाल, कृष्ण कुमार व मनमोहन तीनों मिलकर दुकान के अंदर रखें शराब की बिक्री रकम 36,76,120 रूपये जो कई दिन की थी, को चोरी कर बोरी में भरकर लेकर चले गये। मुख्य विक्रेता रोशन कन्नौजे जान बुझकर उन लोगों के साथ मिलकर तिजोरी की चाबी दुकान में ही छोड़कर चला गया था और गार्ड मनमोहन आडिल द्वारा फोन से सूचना मुख्य विक्रेता को देने पर मुख्य विक्रेता पुलिस वाले को शराब दुकान में लूट हो गयी है कुछ लोग मारपीट कर पैसा लूट रहे है बताया गया। इस प्रकार उक्त चारांे व्यक्ति एक राय होकर योजनाबध्द तरीके से शराब दुकान की बिक्री रकम को चोरी कर लिये, कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शराब दुकान में हुये लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री मणीशंकर चन्द्रा एवं थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन.सिंह को त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित शराब दुकान में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन भी किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारी कृष्ण कुमार बंजारे, साहेबलाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा योजना बनाकर शराब दुकान से बिक्री रकम को चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,57,650/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*
कार्यवाही में निरीक्षक शिवनारायण सिंह थाना प्रभारी खमतराई, थाना खमतराई से उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, प्र.आर. रमेश यादव, आर. रामचंद्र तिवारी, सुदीप मिश्रा, मोहन, चेतेश्वर साहू एवं नरेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत