सांसद बनते ही कंगना रनौत को किसने मारा थप्पड़? चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा

(वायरलेस न्यूज नेटवर्क)Kangana Ranaut Slapped By CISF Guard: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को CISF के गार्ड ने थप्पड़ मार दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने महिला गार्ड के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं.
क्यों मारा कंगना रनौत को थप्पड़?
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार की मानें तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा. उन्होंने मांग की है कि सीआईएसएफ गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए. दावा है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी.
हिरासत में ली गई कांस्टेबल कुलविंदर
दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनीयर अफसरों से मुलाकात की और उन्हें मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कांस्टेबल कुलविंदर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट दफ्तर ले जाया गया है.

एयरपोर्ट से चुपचाप निकलीं कंगना रनौत
मामले के बाद कंगना रनौत को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने उनसे काफी पूछने की कोशिश की कि आखिरकार उनके साथ क्या हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और चुपचाप एयरपोर्ट से निकल गईं
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


