घर घुसकर मारपीट करने वाले “गैंग 132” के छह आरोपी पकड़ाये
मारपीट का विडियो दुबई मे बैठे शख्स ने किया वायरल
![](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/img_20240613_150942_copy_390x4061069395719884502338-288x300.jpg)
अक्लतरा (सीता टंडन वायरलेस न्यूज) नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट करने वाले गैंग 132 के छह आरोपी को अकलतरा पुलिस ने उनके ठिकानो से गिरफ्तार किया गैंग के मुखिया परिवार सहित घर से गायब है । मिली जानकारी अनुसार अकलतरा के बैंक आफ बड़ौदा के पास जनरल स्टोर चलाने वाले अभिषेक केडिया पिता राजेन्द्र केडिया की कुछ दिन पहले अकलतरा थाना रोड मे रहने वाले अनीस मेमन से जमीन संबंधी विवाद हुआ था जिसे लेकर अभिषेक केडिया ने अकलतरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया था । रिपोर्ट दर्ज कराने से गुस्सायें अनीस मेमन और उसका बेटा अयफ्याज मेमन 8 जून को लगभग 11.00 बजे अपने 25-30 साथियो के साथ अभिषेक केडिया के घर पहुंचा और उसके दुकान मे पहुंचकर तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया ।घर के अंदर बैठे अभिषेक केडिया के परिवार वालो को जब यह पता चला तो उन्होने इसका विरोध किया तो अनीस मेमन ने उसे धमकाते हुए कहा कि जो भी हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायेगा , उसका यही हाल होगा और वे दुकान मे रखे सामान को उठा कर पटकने लगे । जब कुछ लोगो इस घटना को देखा तो वे अभिषेक केडिया बचाने आये तब वे सब वहां से गाड़ी में बैठकर भाग गये । उसके कुछ देर बाद अभिषेक केडिया और उसके पिता अनीस मेमन और उसके बेटे अफय्याज मेमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गये ।
मारपीट का विडियो बनाया और दुबई से किया विडियो वायरल
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले मे से एक लड़का इस घटना का विडियो बना रहा है और इस विडियो को दुबई के अतीक अहमद नाम के व्यक्ति ने इस्टाग्राम में वायरल किया है । इस घटना मे महत्वपूर्ण बात कि मारपीट जिसे बलवा कहा जाना चाहिए , उन्होने थाने पहुंच कर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है और थाने में खड़े होकर विडियो बना रहे थे । इस गैंग मे अकलतरा और उसके आसपास रहने वाले युवा है और ऐसा लग रहा है इन युवाओ को हिंदी फिल्मो के माफिया कल्चर की तर्ज पर भरमा कर , उसका महिमामंडन कर और हर हाल में बचा लेने का वादा कर शामिल किया गया है और ये युवा भी फिल्मी माफियाओं की चकाचौंध से प्रभावित होकर आये है । इस मामले मे अकलतरा पुलिस का सख्त रवैया इस गैंग को तोड़ने में मददगार हो सकता है जिससे अकलतरा नगर मे इस तरह का माफियाराज पनपने से पहले ही खतम हो जाये ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया