ग्वारीघाट (वायरलेस न्यूज) ग्वारीघाट आर पी एफ ने रेल लाईन के किनारे रह रहे नागरिकों को जागरूक करने क्षेत्र के आसपास समझाईस दी गयी

कि अपने परिजनों एवं मवेशियों को रेल लाईन पर और रेल लाईन के आसपास ना आने दे इससे होने वाली जान-माल की हानि से अवगत कराते हुए समझाईश दी गयी साथ ही ऐसा करते पाये जाने पर रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की हिदायत दी गयी।

RPF ग्वारीघाट उपनिरीक्षक सागर ठाकरे द्वारा MRO CRO Awareness Drive
तथा चलती ट्रेन में पत्थरबाज़ी ना करे इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief