*विश्व हिंदी परिषद के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हों छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगीं डॉ संगीता बनाफर

विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में श्री अरविंद घोष : हिन्दी भाषा और विकसित भारत विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 25 एवं 26 जुलाई को दिल्ली में होगा

बिलासपुर छत्तीसगढ़: विश्व हिंदी परिषद अध्यक्ष शैक्षणिक प्रकोष्ठ डॉ संगीता बनाफर ने बताया कि 25-26 जुलाई, 2024 श्री अरविंद : हिन्दी भाषा और विकसित भारत विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित किया गया है और वह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, उन्होंने बैठक का आयोजन किया था विश्व हिंदी परिषद के प्राथमिक सदस्यों को भी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की। (राजभाषा आयोग के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं थावे यूनिवर्सिटी के कुलपति राज्य मंत्री का दर्जा) डॉ विनय कुमार पाठक ,वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री केशव शुक्ला तथा शहर के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी।

नई दिल्ली- राष्ट्रीय महासचिव डॉ विपिन कुमार ने बताया हिंदी भाषा और भारत विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में माननीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह व जीतन राम मांझी तथा माननीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं जितिन प्रसाद ने अपने आने की सहमति दी है। इसे हर्षवान्वित होकर विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यार्लगड्डा लक्ष्मी प्रसाद (पद्मश्री, पद्मभूषण), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीप्रसाद मिश्र तथा इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की संयोजक प्रो. संध्या वात्स्यायन, सह संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ वेद प्रकाश तथा मुख्य समन्वयक डॉ श्रवण कुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ नंदकिशोर साह, राष्ट्रीय संपर्क सह-समन्वयक, डॉ सीताराम आठिया ने माननीय मंत्रीगण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह भाषा सदियों से भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को समेटे हुए है। इस सम्मेलन के माध्यम से हमें हिंदी भाषा को और अधिक मजबूत बनाने और इसे दुनिया भर में फैलाने का प्रयास करना चाहिए।
विदित हो कि इस कार्यक्रम में भी केंद्रीय मंत्रीगण, राज्यपाल, फ़िल्मी सितारे, मीडिया जगत से बड़ी हस्तियाँ भाग लेंगे। विगत कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र जी, मणिपुर की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी, सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी, संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार जी, आज तक के मुख्य संपादक श्री सुधीर चौधरी सहित कई देशों के राजदूतों के अतिरिक्त देश–विदेश के नामी हस्तियाँ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुशोभित किया। सम्मेलन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए मोबाइल संख्या‌ +91 9934797 610 या 85860 16348 पर या ईमेल आईडी vishwahindiparishadoffice@gmail.com, वेबसाइट www.vishwahindiparishad.in
पर संपर्क किया जा सकता है।
डॉ नंदकिशोर साह, राष्ट्रीय सह-संपर्क समन्वयक विश्व हिंदी परिषद ने बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के विद्वान, साहित्यकार, शिक्षक और हिंदी प्रेमी भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह और शोध पत्र वाचन सत्र आयोजित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह सम्मेलन हिंदी भाषा और साहित्य के प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए परिषद की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण 20 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट जनों के आगमन को लेकर शिप्रा मिश्रा अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ बिहार, सीमा सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश, डॉ संगीता बनाफर अध्यक्ष, शैक्षणिक प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़, बिलासपुर, विक्रमादित्य सिंह,उपाध्यक्ष, शैक्षणिक प्रकोष्ठ, उड़ीसा भुवनेश्वर, डॉ पंकजवासिनी जी, महामंत्री, शैक्षणिक प्रकोष्ठ बिहार, सीतामढ़ी, डॉ इंदिरा चौधरी अध्यक्ष, शैक्षणिक प्रकोष्ठ, राजस्थान, सलमा जमाल महामंत्री मध्य प्रदेश, जबलपुर सहित सभी पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief