रेल सुरक्षा बल और जीआरपी की मानवीय पहल सावन सोमवार के पहले दिन ही प्रसव पीड़ित एक महिला को ट्रेन से उतार कर अस्पताल भेजा

रायगढ़। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।सावन सोमवार के पहले दिन ही दिन 22 जुलाई 2024 को आरपीएफ और जीआरपी की सयुक्त टीम ने गाड़ी संख्या 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस से एक महिला को उतार कर अस्पताल भेज कर उसे भर्ती कराकर मानवता की मिशाल कायम की है । रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2024 को समय 11.30 बजे स्टेशन मास्टर रायगढ़ से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस के कोच न. एस-7 में एक महिला प्रसव पीड़ा में है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाना है। प्राप्त सूचना पर रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ के उनि अखिल सिंह CSM RIG,CHI RIG तथा जीआरपी स्टाफ के साथ उक्त गाड़ी के रायगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक में आगमन होने पर कोच न. एस-7 को अटेण्ड किया गया जिसमे पाया गया कि एक महिला नाम पूजा देवी, पति-जसवीर गोप, उम्र-28 वर्ष,ग्राम-भुर्गा,थाना-कमडरा, जिला-भुजला झारखण्ड मो.न 9661371885 जो अपने पति के साथ उक्त गाड़ी में टिकिट न. 8120833708 से अहमदनगर से राउरकेला तक यात्रा कर रही थी, अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने से तबीयत खराब हो गई थी। त्वरित कार्यवाही करतेे हुये उक्त महिला को आगे उपचार के लिये म.प्र.आ. 0900028 सुनीता पटेल तथा जीआरपी महिला स्टाफ के साथ जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया जहा महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप