गोंदिया (वायरलेस न्यूज) आपरेशन जीवन रक्षक के तहत दिनांक 23.08.24 को रेलवे स्टेशन गोदिया मे गाडी़ संख्या 22894 हावड़ा साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर समय 14.15 बजे आई तथा 14.18 बजे जैसे ही रवाना हुई, गाडी़ के कोच नंबर B-5 मे हावड़ा से गोंदिया स्टेशन तक PNR नंबर 6639891995 के तहत सीट नंबर 46 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी ।

उक्त यात्री प्लेटफॉर्म में गिर गया तथा प्लेटफार्म व चलती ट्रेन के मध्य गैप में जाने ही वाला था और गाड़ी की चपेट में आकर अनापेक्षित घटना का शिकार होने वाला था परंतु वहीं पर प्लेटफॉर्म डयुटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट गोंदिया की महिला आरक्षक जया ऊके, प्रधान आरक्षक एम.के.वाघे एवं सहायक उप निरीक्षक अजय चौबे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त यात्री प्रदीप सिन्हा को सुरक्षित रूप से अपनी ओर बाहर खींच लिया गया । आगे पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी के गोंदिया स्टेशन पहुँचने के पश्चात यात्री समझ नही पाया था कि उसका गंतव्य स्टेशन आ चुका है इसलिए वह गाड़ी से नही उतरा लेकिन जैसे ही गाड़ी चलने लगी कि अचानक वह यात्री चलती गाड़ी से हडबडाहट में कूद पड़ा ।