समाचार लेखन में तथ्यों एवं सत्यता का पत्रकार रखें ध्यान — शलभ भदौरिया
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन सम्पन्न
अनूपपुर / (वायरलेस न्यूज) मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन प्रांताध्यक्ष शलभ् भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में बाघों की नगरी बांधवगढ़-ताला में 22 सितंबर , रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियो के साथ अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के श्रमजीवी पत्रकार गण शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा ने की । जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उमरिया अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे , पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी, ताला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह तिवारी, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी सहित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली,महासचिव सुनील त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव मेहंदी हसन, सहसचिव नीरज रघुवंशी , उमरिया जिलाध्यक्ष चन्द्रकान्त दुबे ,
ब्लॉक मानपुर के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी,पाली के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह,चंदिया अध्यक्ष पवन अग्रवाल समेत सैकड़ो पत्रकारगण उपस्थित रहे। प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने आदि पत्रकार नारद मुनि, हनुमान जी और सूर्णपंखा आदि का उदाहरण देखकर भूतकाल में पत्रकारिता के महात्व को उजागर करते हुए पत्रकारों को गलत और तथ्यहीन सूचना प्रसारित करने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया। पर भी उन्होने पत्रकारों को सरस्वती पुत्र का संबोधन देते हुए ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करने की सीख दी। कार्यक्रम को मोहम्मद अली,मेहंदी हसन,संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा,जिला पंचायत उमरिया अध्यक्ष अनुजा पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे , ज्ञानचंद जायसवाल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया । स्वागत गीत का गायन स्वागत गीत का शानदार गायन उमरिया निवासी संस्कृत विद्यापीठ मैहर में अध्ययनरत छात्रों द्वारा किया गया । जिससे अभीभूत होकर उपस्थित जनों ने उन्हें नगद राशि से पुरस्कृत भी किया। प्रस्तुतीकरण की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए मुख्य अतिथि शलभ भदौरिया के द्वारा गायिकाओं को मंच पर आयोजन समिति की ओर से जिला अध्यक्ष उमरिया चंद्रकांत दुबे एवं आयोजको द्वारा सम्मानित भी करवाया गया। आभार प्रदर्शन संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष कौशल बाबा पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का सफ़ल संचालन संतोष सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उमरिया जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास त्रिपाठी,महासचिव विजय द्विवेदी,चंदिया से अजय शुक्ला,वंशरूप शर्मा,संभागीय उपाध्यक्ष रामस्वयंवर शर्मा,मानपुर ब्लॉक के महासचिव कृष्ण कुमार उपाध्याय,रणबहादुर सिंह संजोडी़,बजरंग सोनी,देवेंद्र चतुर्वेदी,रवि सेन,बबलू केवट रामरसिक पटेल,शिवानंद द्विवेदी,राजर्षि मिश्रा,अमित श्रीवास्तव,अनूपपुर जिला महासचिव ज्ञानचंद्र जायसवाल,शहडोल महासचिव अजय पाल,कार्यकारी जिला अध्यक्ष शहडोल शैलेन्द्र तिवारी, संभागीय महासचिव कृष्णा तिवारी आदि सैकड़ो की तादाद में पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप