गोंदिया (वायरलेस न्यूज) लाठी मारकर मोबाइल गिरानेवाले 02 आरोपियों को जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द कर अपराध क्रमांक 163/2024 धारा 309(4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त विषय में रिपोर्ट इस प्रकार हैं कि दिनांक 26 .09. 2024 को गाड़ी संख्या 18234 अहमदाबाद एक्स्प्रेस में रेलवे स्टेशन गोंदिया आउटर पर अज्ञात द्वारा एक यात्री के हाथ पर लाठी मारकर मोबाइल गिराकर चुरा लिया गया था । इस संबंध में जीआरपी गोंदिया द्वारा संदर्भित के तहत अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। जिस पर सीआईबी गोंदिया एवम नागपुर द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर मामले में संलिप्त आरोपियों की लगातार खोजबीन एवम पतासाजी के प्रयास में आज दिनांक 5.10.24 को मुखबिर खास की सूचना पर, मामले में संलिप्त दो आरोपी नाम क्रमश: *(1) मयूर उर्फ आऊं पिता उमेश उपाध्याय, उम्र 22 वर्ष, निवासी नाना चौक कुंभारे नगर थाना सिटी गोंदिया (2) आदित्य पिता नरेश मेश्राम उम्र 19 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर वार्ड, थाना सिटी गोंदिया* को मामले में चोरित *एक नग स्मार्ट मोबाइल फ़ोन रेडमी कंपनी का कीमत 12,000/- रू* के साथ पकड़कर विधिवत कार्यवाही उपरांत विस्तृत रिपोर्ट के साथ जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया। जीआरपी द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को संदर्भित प्रकरण में संलग्न कर जांच की जा रही

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief