रेसुब मंडल टास्क टीम गोंदिया ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरो को पचास हजार की 4 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

गोंदिया। वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। गोंदिया रेलवे स्टेशन गोंदिया में गाड़ी संख्या 12772 सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्री के मोबाइल चोरी करने वाले 02 शातिर आरोपियो से 04 नग स्मार्टफोन मोबाइल बरामद कर रेसुब मंडल टास्क टीम, गोंदिया द्वारा गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
गोंदिया रेसुब पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार
श्री दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, द.पू.म.रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक कुलवंत सिंह, रेसुब पोस्ट भंडारा रोड के निर्देशन में रेलवे स्टेशन गोंदिया में यात्री सामनों की रोकथाम एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रेसुब, मंडल टास्क टीम, गोंदिया को सूचना प्राप्त हुआ कि, दिनांक 09नवम्बर्.2024 को रेल स्टेशन गोंदिया में गाड़ी संख्या 12772 सिकंदराबाद एक्सप्रेस के जनरल कोच से यात्री के मोबाइल चोरी जाने के संबंध में फरियादी द्वारा शासकीय रेल पुलिस थाना नागपुर में शुन्य में मामला दर्ज कर क्षेत्राधिकार के आधार पर शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया मे स्थानांतरित होने पर अपराध क्र 184/2024 धारा 303(2) BNS दिनांक 10 नवम्बर 2024 अपराध पंजीबद्ध कर जॉच में लिए गया।
प्राप्त सूचना के आधार पर रेसुब, मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरीत मोबाइल की बरामदगी एव आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी शुरु किया तथा सुत्रों को सक्रिय किया गया। दिनांक 10 नवम्बर् 2024 को रेलवे स्टेशन गोंदिया के पूर्वी एवं पश्चिमी यार्ड मे टास्क टीम के बल सदस्य गुप्त निगरानी के दौरान प्लेटफार्म नं. 03 के नागपुर की ओर यार्ड मे 02 संदिग्ध व्यक्तियों को वहाॅ से गुजरने वाली सवारी गाड़ीयों की टोह लेते हुये पाये गये। जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोंदिया मे लाकर गहनता से पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. अविनाश उर्फ नाम्या पिता शिवसाजन खोब्रागडे उम्र-24 वर्ष निवासी आंबेडकर वार्ड सिंगलटोली थाना गोंदिया सिटी जिला गोंदिया 2. राहुल पिता रामेश्वर चैधरी उम्र-19 वर्ष निवासी स्कुलटोली ग्रामपंचायत लाईन मुर्री थाना गोंदिया सिटी जिला गोंदिया बताये। तथा बताये कि, दिनांक 09 नवम्बर्..2024 को रेलवे स्टेशन गोेंदिया मे सिकंदराबाद एक्स. के आगमन के दौरान पीछे के जनरल कोच मे यात्रीयों के गाड़ी मे चढ़ते समय मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। जिनकी तलाशी लेने पर उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से 04 नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल बरामद हुआ इसके अनुमानित कीमत 50,000/ आंकी गई। उक्त मामले में आरोपी तथा बरामद मोबाइल के साथ दिनांक 11नवम्बर् 2024 को शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया को विधिवत्त सुपुर्द किया गया । जिनके पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक अपराध क्र 185/2024 धारा 303(2) BNS दिनांक 10.11.2024 मामले में सलग्न किया गया है।

आरोपी क्रमांक 1 अविनाश खोबरागड़े के संबंध में अपराधिक रिकॉर्ड शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया अपराध क्रमांक 113/2016 धारा 379 भा द वि, स्थानीय पुलिस थाना सिटी गोंदिया अपराध क्रमांक 58, 93, 109 तथा 113/2017 धारा454, 457, 380, 357, 380, 454,457,380,379 भा द वि, स्थानीय पुलिस थाना सिटी गोंदिया अपराध क्रमांक 379/2019 धारा 302 भा द वि, तथा शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया में अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 379 भा द वि, के अनुसार मामले दर्ज होना पाया गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आर.एस बागड़ेरिया, प्रधान आरक्षक एम.के चौबे, आरक्षक मंगेश मस्के, आरक्षक विशाल ठवरे के तथा इलेक्शन सीजर टीम के प्रधाना आरक्षक राजेंद्र रायकवार, आरक्षक सतीश रंजन, एवं अकबर खान का कार्य सराहनीय रहा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief