, रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क)। बिलासपुर रेलवे स्टेशन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन मे जागरूकता अभियान बिलासपुर पोस्ट प्रभारी की सक्रियता से चलाया गया ट्रेन मे अंदर जाकर मोबाइल से लेकर महगे गहने सुटकेस यात्रियों को जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया गया

इस सबंध मे बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को विशेष जानकारी देकर बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के मार्ग निर्देशन मे
बिलासपुर आरपीएफ के , महिला और पुरुष अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा ट्रेनों के अंदर जाकर अपनी बुलंद आवाज से बार-बार सचेत कर , मोबाइल फोन महंगे गहने, अपनी ट्राली बैग सुरक्षित रखने के लिए अधिकांश ट्रेनों में यह अभियान को चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया गया और अनुरोध किया गया, अपने मोबाइल और कीमती सामान की सावधानी बरतने के लिए सचेत किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief