नवनिर्मित उपकेन्द्र साइंस कालेज एवं सरकंडा मुक्तिधाम को किया गया उर्जीकृत
अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) 12 नवम्बर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि तथा नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में साइंस काॅलेज लागत 1करोड 96 लाख एवं सरकंड़ा मुक्तिधाम लागत 1 करोड 86 लाख में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र को उर्जीकृत किया गया। अब नगर वृत्त के अंतर्गत इन उपकेन्द्रों के उर्जीकरण होने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी तथा उनसे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जा सकेगा। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से साइंस कालेज उपकेन्द्र के विजयापुरम, सोनगंगा कालोनी, अशोक विहार फेस-1, सब्जी मंडी, अरपा रपटा, डबरी पारा, साइंस कालेज तथा सरकंडा मुक्तिधाम उपकेन्द्र से अशोक नगर चैक, चांटीडीह, राजस्व काॅलोनी, कपिलनगर व मुक्तिधाम की परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर.साहू ने बताया कि इन उपकेन्द्रों के उर्जीकरण होने से शहर के लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री ए.के.अम्बस्ट ने नगर वृत्त बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता श्री हेमंत चन्द्रा, श्री सैय्यद मुख्तार, श्री अनुपम सरकार श्रीमती तृप्ति जांगड़े सहायक अभियंता श्री पी.के.चैबे, श्री संजीव केशकर, श्री दीप्तेन मुखर्जी, श्री संतोष देवांगन, श्रीमती संचारी सिंह, श्रीमती वर्षा सोनी, श्रीमती छाया जीनस तथा परियोजना, मेंटेनेंस व एस.टी.एम टीम की सराहना की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


