*रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्य ।*

बिलासपुर:( वायरलेस न्यूज़) 14 फरवरी, 2025

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण इस प्रकार है : –

*01. ऑपरेशन अमानत* – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) द्वारा यात्री ट्रेनों और स्टेशनों में भूलवश छोड़े गए सामानों को ‘‘ऑपरेशन अमानत’’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों को सुपुर्द किया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल को रेल मदद, ट्वीटर या अन्य माध्यमों से रेल यात्रियों के भूलवश छूटे सामानों की जानकारी सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को मिलती है, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में तैनात स्टाफ के द्वारा यात्रियों के दिए गए मोबाईल से संपर्क कर उनके ट्रेन नम्बर, कोच नम्बर या स्टेशनों की जानकारी प्राप्त कर अगले आने वाले रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सूचित किया जाता है, संबधित रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट द्वारा यात्री के द्वारा बताए अनुसार कोच/स्थान में पहुंचकर उनके छुटे हुए सामान को प्राप्त कर यात्री को सूचित किया जाता है और यात्री रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में पहुच कर अपने कीमती सामान को प्राप्त करता है। यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा एवं धन्यवाद दिया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा ‘‘ऑपरेशन अमानत’’ के तहत वर्ष-2024 में कुल-1221 यात्री सामानो जिनका मूल्य -2.83 करोड़ है, यात्रियो को सुपुर्द किया गया है। इसके साथ ही वर्ष-2025(जनवरी तक) में कुल-144 यात्री सामानो जिनका मूल्य -23.53 लाख है, यात्रियो को सुपुर्द किया गया है ।

*02. ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते* – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) में अपने घर से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशन/रेलवे परिसर एवं यात्री ट्रेनों में घर से बिछड़े/किसी कारणवश घर से भागे बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेसक्यू किया जा रहा है। जिसे रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए चाईल्ड हेल्प ग्रुप के माध्यम से मान्यता प्राप्त चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया जा रहा है। जहॉ से बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया जाता है, जिससे बिछड़े बच्चों एवं उनके परिवार की मुस्कान वापस लाकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा वर्ष 2023 एवं 2024 में ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत किए गए रेसक्यू का विवरण इस प्रकार है-
Year Child Rescue Total
Boys Girls
20 2022 172 121 293
2023 155 120 275
2024 193 110 303
2025 (Up to Jan.) 32 09 41

*03. अवैध टिकट दलाली* – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा “आपरेशन उपलब्ध” के तहत अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। जिसके तहत तीनों मंडलों द्वारा वर्ष 2024 में 327 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीबन 1.27 करोड़ रूपये की टिकट बरामद कर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही वर्ष-2025 मे अबतक 33 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीबन 9.23 लाख रूपये की टिकट बरामद कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत अधिकतम 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है ।

*04. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा* – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्री संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण स्टेशनों में यात्री संबधित अपराधों का विश्लेषण कर अपराधियों को धरपकड़ किया गया, इसके लिए तीनों मंडलों में स्पेशल टास्क टीम, प्रत्येक पोस्ट स्तर पर टीम एवं सभी अपराध गुप्तचर शाखाओं को भी एक्टिव किया गया। जिसके तहत वर्ष-2024 में बड़े स्टेशन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोदिंया में यात्रियों से संबंधित अपराध करने वाले 267 आरोपियों तथा वर्ष-2025 मे अबतक 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर शासकीय रेलवे पुलिस / स्थानीय पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है I जिसमे दिनांक 07.02.2025 को बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर मे यात्री सामानो की चोरी मे शामिल 05 अंतर्राजीय पेपर गैंग भी शामिल है, जिनके कब्जे से करीबन 06 लाख के गहने बरामद किए गए है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries