*मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी के द्वारा कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को निष्कासन किए जाने पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपनी प्रतिक्रिया प्रेस के माध्यम से व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक है, एवं उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के प्रभारी हैं, उन्होंने पार्टी विरोधी कोई कार्य नहीं किया है ,नगर निगम चुनाव में उन्होंने महापौर प्रमोद नायक के पक्ष में पूरा कार्य किया था, जिस पर महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक जी ने उनके समर्थन में पत्र भी जारी किया है ,एवं जिला पंचायत चुनाव पार्टी पर आधारित नहीं हो रहा है ,उनकी पत्नी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है, उसके पश्चात भी जिला अध्यक्ष उनसे व्यक्तिगत द्वेष भाव रखने के कारण उनके पत्नी को समर्थित नहीं किया, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बातचीत के पश्चात वह अपनी पत्नी के लिए प्रचार कर रहे हैं, यह चुनाव पार्टीगत या पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं हो रहा है, इस विषय में त्रिलोक श्रीवास ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय सचिव /प्रभारी तारीख अनिवार को भी आवेदन दिया था, जो आवेदन तारीख अनवर ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेज भेजा है, त्रिलोक श्रीवास के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं बनता है, वह पंचायत चुनाव के पश्चात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष विजय केसरवानी की शिकायत करेंगे, कि उनके गलत नीतियों के वजह से अनेक कांग्रेस जनों को व्यक्तिगत द्वेष भाव रखते हुए पार्टी से निष्कासन का आदेश जारी कर उनको अपमानित करने का अनुचित प्रयास कर रहे हैं, जिससे पार्टी कमजोर हो रही है, त्रिलोक श्रीवास ने कहा पार्टी के रीति- नीति से पहले से विचारधारा से संबंधित है, विजय केसरवानी स्वयं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा नेता देव कुमार कनेरी को जो कांग्रेस पार्टी कभी सदस्य भी नहीं है उनकी पत्नी कोई सदस्य नहीं है उसे समर्थित किए हुए हैं, यह पार्टी का विरोधी कार्य है ,पंचायत चुनाव पार्टी पर आधारित नहीं है, त्रिलोक श्रीवास ने यह भी कहा कि वह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी पदाधिकारी हैं ,पूर्व में जब नोटिस जारी हुआ था उसे समय वह पूरा तथ्यों के साथ अपना जवाब प्रस्तुत कर चुके हैं ,जिला अध्यक्ष को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का किसी प्रकार का भी अधिकार नहीं बनता है, उन्होंने अपने बयान के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय प्रभारी श्री तारीख अनवर एवं महापौर प्रत्याशी श्री प्रमोद नायक के लेटर भी प्रस्तुत किए हैंll*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries