कुंभ के चलते रेलवे स्टेशन शहडोल में रेल सुरक्षा बल द्वारा चेकिंग अभियानशहडोल ( वायरलेस न्यूज़) प्रयागराज में चल रहे कुंभ के मद्देनज़र स्टेशनों पर भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन शहडोल में गाड़ियों के आवागमन एवं अन्य समय रेलवे सुरक्षा बल शहडोल द्वारा सघन चेकिंग अभियान जारी है

स्थानीय पुलिस द्वारा भी स्टेशन पर आकर डॉग स्क्वाड एवं आधुनिक यंत्रों की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है मनीष कुमार निरीक्षक आरपीएफ शहडोल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में स्टेशनों पर ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक सामग्री, पटाखे इत्यादि की चेकिंग हेतु पार्सल, गाड़ियों में अटेंडर एवं यात्रियों के लगेज इत्यादि को चेक करते हुए यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया जाता है, लाउडहेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जा रहा है, यात्री सामानों की चोरी तथा जहरखुरानी की रोकथाम हेतु उद्घोषणा करते हुए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान स्टेशन एरिया या गाड़ियों में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर रेल मदद नंबर 139 पर डायल करने हेतु सुझाव दिया जा रहा है ताकि समस्या का निदान त्वरित प्रभाव से किया जा सके। स्टेशन के अधिकृत वेंडर, कुलियों, सफाई कर्मियों, रिक्शा एवं ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर उन्हें भी इस संबंध में समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ब्रिज का प्रयोग ना करते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले ट्रेस पास करने वाले यात्रियों एवं अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। अभियान लगातार जारी रहेगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries